अमिताभ बच्चन ने खरीदीं महाभारत की किताबें फिर इस डर से लाइब्रेरी को करनी पड़ीं दान
अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि 2898 एडी फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड्स बना रही है. मूवी में ज्यादातर लोगों को लीड एक्टर प्रभास से ज्यादा अमिताभ बच्चन की एक्टिंग पसंद आई है. अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में इंट्रेस्टिंग बात बताई है. ग्रंथों से जुड़े ज्ञान को बढ़ाने के लिए उन्होंने महाभारत खरीदी थी. वह इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते थे. बिग बी ने अपने ब्लॉग में बताया है कि महाभारत घर पर नहीं रखी जाती है इस वजह से उन्होंने इन सारे भागों के लिए कुछ और व्यवस्था कर दी.
बिग बी को आया पुराणों में इंट्रेस्ट
अमिताभ बच्चन मन की बातें डिटेल में अपने ब्लॉग में लिखते हैं. अपने ब्लॉग में उन्होंने लिखा है कि कल्कि फिल्म में ब्रह्मांड की उत्पत्ति से लेकर कल्कि के जन्म तक कई चीजों को खूबसूरती से दिखाया गया है. पौराणिक कथाओं में कल्कि के जन्म और ब्रहांड की उत्पत्ति का भी चैप्टर है. जिसके बारे में वह काफी कुछ नहीं जनाते थे.
इसलिए घर पर नहीं रख सकते महाभारत
बिग बी आगे लिखते हैं, ‘हमारे लेखों से काफी कुछ सीखा जा सकता है, मेरे जैसे अशिक्षित को शिक्षित करने के लिए जो कुछ किया जा सकता है, किया जा रहा है. ज्ञान लेने के लिए महाभारत के कई वॉल्यूम्स ऑर्डर किए गए, जब ये आए तो किताब को घर में रखने की दिक्कत थी… इसे घर पर नहीं रखा जाता है… इसलिए इसे लाइब्रेरी में दे दिया गया.’बता दें कि ऐसी मान्यता है कि जिन घरों में महाभारत रखी जाती है वहां परिवार के सदस्यों के बीच झगड़े होते हैं.
सुपरहिट कल्कि
कल्कि फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा का रोल निभाया है. फिल्म ने भारत में 15 दिन में 543.45 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. वर्ल्ड वाइड इसका कलेक्शन 1000 करोड़ पहुंचने वाला है.