सामग्री: 2 कप खीरे (कटे हुए), 2 कप केले (कटे हुए), 2 चम्मच नींबू का रस, 2 चम्मच हरी मिर्च (बारीक कटी), 1/4 कप मूंगफली (कटी), 2 चम्मच धनिया (बारीक कटा), 2 चम्मच नारियल (कसा हुआ), 1 चम्मच पिसी शक्कर, नमक स्वादानुसार.
विधिः एक बड़े और गहरे बएल में खीरा, केला, नींबू का रस, हरी मिर्च, मूंगफली, धनिया, नारिवल, शक्कर और नमक सभी सामग्री को डालकर अच्छी तरह मिला लें. धनिया से गार्निश कर सर्व करें.