पेरिस ओलंपिक में देश को मिला दूसरा मेडल
पेरिस ओलंपिक गेम्स में भारत को दूसरा मेडल मिल गया है, इस दूसरे मेडल में दो और चीजें कॉमन हैं, एक तो यह मेडल भी भारत को शूटिंग में मिला है और दूसरी मनु भाकर. 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने कोरिया को हराकर मेडल पर कब्जा किया. मनु भाकर पहली ऐसी भारतीय एथलीट बन गई हैं, जिन्होंने आजादी के बाद एक ही ओलंपिक गेम्स में दो मेडल अपने नाम किए हैं. इससे पहले नॉर्मन प्रिचर्ड भारत की ओर से एक ओलंपिक गेम्स में दो मेडल जीत चुके हैं, लेकिन वो ब्रिटिश-इंडियन एथलीट थे और ऐसा आजादी से पहले हुआ था. मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 29 जुलाई को ब्रोन्ज मेडल मैच के लिए क्वॉलिफाई किया था. सरबजोत सिंह के लिए यह पहला ओलंपिक मेडल है, जबकि मनु भाकर एक खास लिस्ट में शामिल हो गई हैं.
मनु ने बना डाले कई रिकॉर्ड्स
सुशील कुमार, पीवी सिंधु के बाद मनु भाकर दो ओलंपिक मेडल जीतने वाली महज तीसरी भारतीय एथलीट बन गई हैं. सुशील कुमार ने बीजिंग ओलंपिक में ब्रोन्ज और 2012 लंदन ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था. वहीं पीवी सिंधु ने 2016 रियो ओलंपिक में सिल्वर जबकि 2020 टोक्यो ओलंपिक में ब्रोन्ज मेडल जीता था. मनु भाकर के अभी सारे इवेंट्स पूरे नहीं हुए हैं. पेरिस ओलंपिक गेम्स में वो 25 मीटर पिस्टल इवेंट में भी उतरेंगी और ऐसे में उनसे अभी और मेडल की आस लगी हुई है. दो ओलंपिक मेडल जीतने वालीं मनु भाकर भारत की पहली शूटर भी बन गई हैं. 22 साल की मनु भाकर ने अभी तक जिस तरह का प्रदर्शन किया है, ऐसे में उनसे तीसरे मेडल की आस भी लगी हुई है. मनु भाकर और सरबजोत सिंह के सामने कोरियाई मिक्स्ड टीम फीकी नजर आई और भारत ने ब्रोन्ज मेडल मुकाबला 16-10 से जीता.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा, ‘हमारे शूटर्स ने हमें एक बार फिर गर्वान्वित किया है. मनु भाकर और सरबजोत सिंह को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रोन्ज मेडल जीतने के लिए बधाई. मनु भाकर का यह लगातार दूसरा ओलंपिक मेडल है, जो दिखाता है कि वो कितनी कंसिस्टेंट और समर्पित हैं.’