इंस्टाग्राम में फॉलोअर बढ़ाने अपना ये ट्रिक्स, पहुंचा जेल
नई दिल्ली. इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने के लिए अवैध हथियारों के साथ फोटो अपलोड करना एक शख्स को भारी पड़ गया. युवक की इस हरकत का संज्ञान लेते हुए द्वारका जिला पुलिस की एएटीएस टीम ने 15 अक्तूबर को कैर बस डिपो के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी 22 वर्षीय आकाश के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि एसीपी ऑपरेशंस राम अवतार, इंस्पेक्टर कमलेश कुमार और हेडकांस्टेबल जगत सिंह की टीम को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से सक्रिय अपराधियों पर कड़ी नजर रखने का जिम्मा सौंपा गया है. पुलिस टीम को इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ आकाश की एक तस्वीर मिली. टीम ने उस अकाउंट को तुरंत फॉलो किया और उसे ट्रैक करने के लिए जानकारी जुटाई. इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया.
फॉलोअर बढ़ाने के लिए आरोपी ने ऐसा किया
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से प्रभावित है और उसका वीडियो देखता है. उसने कालू नाम के युवक से पिस्तौल लिया और इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और स्टोरी अपलोड की थी. आरोपी ने 12वीं तक पढ़ाई की है. उसने बताया कि हथियार के साथ फोटो देखने के बाद नौ हजार से ज्यादा फॉलोअर बढ़ गए हैं.
- इन तरीकों से गाजर का सर्दियों में इस्तेमाल से पायें ग्लोइंग और निखरी हुई स्किन
- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव नागपुर से रायपुर ट्रेन से आएंगे, रेलवे ने शुरू की तैयारी
- पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर, CM साय ने जवानों को दी बधाई
- डॉक्टर को दिखाया ही नहीं, व्हाट्सएप ग्रुप पर पूछकर कराई पत्नी की डिलीवरी; दंपति के खिलाफ FIR
- गौतम अडानी को अमेरिका में किया जा सकता है गिरफ्तार? दोषी हुए तो कितनी होगी सजा