24 अक्टूबर और 25 अक्टूबर को इस समय बंद रहेगा खाटू श्याम मंदिर
राजस्थान के सीकर में स्थित खाटू श्याम मंदिर 24 अक्टूबर की रात से और 25 अक्टूबर को बंद रहेगा. यह मंदिर दिवाली की सफाई के कारण इस समय बंद किया जा रहा है. आपको बता दें कि अगर आप राजस्थान के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे हैं, तो आपको बता दें कि 24 अक्टूबर की रात 10 बजे से 25 अक्टूबर की शाम 6.15 मिनट तक मंदिर बंद रहेगा. इसके लिए मंदिर कमेटी ने सूचना जारी की है. मंदिर कमेटी ने कहा है कि दीपावली पर्व से पहले साफ-सफाई के लिए मंदिर को इस समय बंद किया जा रहा है. भक्तों की किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पहले समय के बारे में जानकारी दी गई है, क्योंकि ऐसे में मंदिर में दर्शन कई घंटों के लिए बंद रहेंगे.
श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान ने आदेश जारी करते हुए बताया कि दीपावली पर्व के उपलक्ष में मंदिर में साफ-सफाई की जाएगी. इसलिए श्रद्धालुओं से निवेदन है कि वे 24 अक्टूबर की रात 10 बजे से 25 अक्टूबर की शाम 6:15 बजे के बाद ही दर्शन करने के लिए पहुंचे. आपको बता दें कि राजस्थान का खाटूश्यम मंदिर बहुत प्रसिद्ध मंदिर है. देशभर से लोग अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए इस मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते हैं. खाटू श्याम को हारे का सहारा कहा जाता है. बाबा श्याम को भगवान कृष्ण का अवतार माना जाता है. महाभारत युद्ध के दौरान भीम के पौत्र बर्बरीक कौरवों की तरफ से युद्ध में शामिल होने जा रहे थे. बर्बरीक के पास तीन ऐसे तीर थे, जो पूरे युद्ध को पलट सकते थे. इसी को लेकर भगवान कृष्ण ने ब्राह्मण का रूप में आए और उनसे शीश दान में मांग लिया. बर्बरीक ने भी बिना संकोच किए भगवान कृष्ण को अपना शीश दान में दे दिया. तब भगवान कृष्ण ने उन्हें वरदान दिया कि कलयुग में श्याम के नाम से पूजा जाएगा.