कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West-Bengal) के मंत्री अखिल गिरी ने शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर अपमानजनक टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया. भाषण का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा सहित विपक्षी दलों ने उन पर निशाना साधा, भाजपा (BJP) ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की.
हालांकि मंत्री पद से हटाने की मांग पर कार्रवाई के संकेत नहीं दिए हैं. गिरि शुक्रवार को नंदीग्राम के एक गांव में रैली को संबोधित कर रहे थे. इसमें उन्होंने कहा, “उन्होंने (भाजपा ने) कहा कि मैं अच्छा नहीं दिखता. हम किसी को उसके रूप से नहीं आंकते. हम राष्ट्रपति पद का सम्मान करते है, लेकिन वह कैसी दिखती है?” यह वीडियो सामने आने पर भाजपा ने कहा, गिरि का बयान तृणमूल की आदिवासी विरोधी मानसिकता दर्शाता है उनको कैबिनेट से बर्खास्त किया जाना चाहिए. भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा, ममता बनर्जी हमेशा आदिवासी विरोधी रही चौतरफा घिरने के बाद गिरि ने माफी मांग ली. तृणमूल कांग्रेस ने मंत्री के बयान से पल्ला झाड़ लिया है.
बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने अखिल गिरी के ख़िलाफ पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। लॉकेट चटर्जी आज दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन पहुंचीं और अखिल गिरी के ख़िलाफ शिकायत में दी और FIR दर्ज करने की मांग की। पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री अखिल गिरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर बंगाल के नंदीग्राम में एक बेहद आपत्तिजनक बयान दिया था। इस बयान पर सियासी बवाल खड़ा हो गया है। बीजेपी सांसद ने ममत के मंत्री की बर्खास्तगी की भी मांग की है। लॉकेट ने कहा कि ममता बनर्जी अखिल गिरी को तुरंत बर्खास्त करें। उन्होंने कहा कि मंत्री की करतूत पर ममता चुप क्यों हैं? बंगाल की सीएम अखिल गिरी को पार्टी से निकालें। लॉकेट चटर्जी ने कहा कि अखिल गिरी का बयान TMC का कल्चर है।