सोते-सोते ही हर माह 28 लाख रुपये कमा लेता है यह शख्स, 5 मिनट जगाने के लिए देने पड़ते हैं 30 हजार रुपये
वेब डेस्क। सोशल मीडिया ने सिर्फ सूचना के आदान-प्रदान का ही नहीं, बल्कि लोगों को कमाई का भी मौका दिया है. लोग अब सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर बनकर लाखों में कमाई कर रहे हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह का कंटेंट देना होता है. कोई डांस वीडियो बनाता है, तो कोई एक्टिंग में स्किल दिखाता है. कुछ ट्रैवलर ब्लॉगर भी बन जाते हैं. पर कोई आपसे ये कहे कि एक शख्स सोते सोते लाखों रुपये कमा रहा है तो शायद आपको सुनकर थोड़ा अजीब लगे, लेकिन यह सच है. हम जिस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर की बात कर रहे हैं, वह ‘सोते हुए’ वीडियो बनाकर तीन करोड़ सालाना की कमाई कर रहा है.
लाइव सोते हुए देखते हैं फैन
जैकी बोहम (Jakey Boehm) ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में रहते हैं. पेशे से वेब डेवलपर जैकी बोहम के टिकटॉक पर 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह रोज रात को 10 बजे सोने जाते हैं. इस दौरान वह ऑनलाइन रहते हैं और उनके फॉलोअर्स उन्हें ऑनलाइन देख रहे होते हैं. अब सोने के दौरान अगर कोई फैन उन्हें जगाना चाहे तो उसे इसके लिए कुछ पेमेंट करनी होती है. इस तरह जैकी सोए-सोए भी कमाई कर लेते हैं.
ऐसे काम करता है जैकी का सिस्टम
द ऑस्ट्रेलियन की रिपोर्ट के अनुसार, जैकी के ऑनलाइन रहने के दौरान उनके व्यूअर्स वर्चुअल गिफ्ट खरीदते हैं. इससे जैकी के कमरे में कुछ आवाज होती है और उसकी लाइट जल जाती है. उनके फैन ऐसा करके वीडियो गेम का एक्सपीरियंस लेते हैं, जिसमें वह जैकी को जब चाहे जगा दें. इस सिस्टम के तहत जैकी महीने के करीब 28 लाख रुपये की कमाई कर लेते हैं.
5 मिनट जगाने के लिए 30 हजार रुपये
जैकी के इस सिस्टम में 5 मिनट के लिए लाइट जलती है और इस पांच मिनट के लिए उनके फैंस को 30 हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं. 30 हजार रुपये का भुगतान करते ही जैकी के कमरे की NEON रंग की लाइट 5 मिनट के लिए वे ऑन कर सकते हैं.
ये है आगे की प्लानिंग
जैकी कहते हैं कि वह पैसा कमाकर जमा कर रहे हैं. उन्हें एक अच्छा और बड़ा घर लेना है. इसके साथ ही वह मेंटल हेल्थ से जुड़े संगठनों की भी मदद करते हैं. धीरे-धीरे उनके फॉलोअर्स की संख्या भी बढ़ती जा रही है.