ऐसी पत्नी भाग्यशाली लोगों को ही मिलती है, जो चमका देती है पति की किस्मत
शादी करना चाह रहे हैं और जीवनसाथी की तलाश जारी है तो आपके लिए यह जान लेना बेहद जरूरी है कि क्या आपका जीवनसाथी आपके लिए भाग्यशाली साबित होगा. हस्तरेखा विज्ञान और कई पुराणों में ऐसी बातें बताई गईं हैं जिन पर गौर करेंगे तो आपको न सिर्फ सुंदर जीवनसाथी मिलेगा बल्कि वह आपकी किस्मत को भी चमका देगा.
1. भविष्य पुराण में बताया गया है कि अगर किसी महिला की गर्दन चार अंगुली जितनी लंबी हो और उसमें तीन रेखाएं दिखाई दें तो ऐसी स्त्री को भाग्यशाली माना जाता है. कहा जाता है कि ऐसी स्त्रियों के पास सोना चांदी खूब होता है.
2. गर्ग मुनि के मतानुसार यदि किसी महिला के गले में तीन रेखाएं दिखाई देती हैं और उसका गला सुंदर, गोल आकार वाला हो तो यह बहुत ही शुभ परिणाम देने वाला होता है.
3. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर किसी स्त्री की ठोड़ी चुंबक हो यानी की वह जो नीचे वाले होंठ के नीचे तक जाए ऐसे ठोड़ी को चिबुक कहते हैं. यानी जिन स्त्रियों की ठोडी गोल, पुष्ट, कोमल हो तो बहुत ही शुभ रहता है.
4. हस्तरेखा शास्त्र में बताया गया है कि जिन लड़कियों के गाल चारो तरफ से गोल और कुछ पीलापन लिए हुए हो ऐसे गालों का होना बहुत ही शुभ माना जाता है. वहीं, अगर किसी स्त्री के गाल पिचके, खुरदरे और पतले हो तो यह शुभ लक्षण नहीं माना जाता है.
5. भविष्य पुराण में बताया गया है कि जिस स्त्री के दांत सुंदर, चमकीला, सफेद और आगे तरफ निकले हुए हों ऐसी स्त्रियां बहुत ही भाग्यशाली होती हैं. ऐसी स्त्रियां शाही जीवन जीती हैं. वहीं, अगर किसी स्त्री के दांत बहुत पतले या छोटे हो रुखे या फटे हुए हों तो ऐसे होने शुभ नहीं माना जाता है.
6. भविष्य पुराण के अनुसार, जिह्वा के चार गुण होते हैं लंबी हो, सीधी हो, पतली और तांबे की भाति लाल हो. स्कंद पुराण में कहा गया है कि जिस स्त्री की जिह्वा लाल और कोमल हो ऐसी स्त्रियां सुंदर जीवन व्यापन करती हैं.
7. भविष्य पुराण के अनुसार, हंसते समय अगर किसी के दांत न दिखाई दें और गाल फूल जाए और आंखें बंद न हो तो यह बहुत ही शुभ लक्षण है. वहीं, हंसते समय गालों पर अगर गड्ढे पड़ता है तो यह अच्छा नहीं माना जाता है.