आज का पंचांग- 20 नवंबर, 2022
आज मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि और रविवार का दिन है। एकादशी तिथि आज सुबह 10 बजकर 41 मिनट का रहेगी, उसके बाद द्वादशी तिथि लग जायेगी। आज रात 11 बजकर 4 मिनट तक प्रीति योग रहेगा और आज सुबह सूर्योदय से देर रात 12 बजकर 36 मिनट तक अमृतसिद्धि योग-सर्वार्थसिद्धि योग रहेगा। साथ ही आज देर रात 12 बजकर 36 मिनट तक हस्त नक्षत्र रहेगा।
आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग, बुधादित्य योग, प्रीति योग, सर्वाअमृत योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा कन्या राशि में रहेगे. आज का शुभ समय सुबह 10:15 से 12:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं दोपहर 02:00 से 03:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा. वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. आइए जानते हैं आज का राशिफल
सूर्योदय समय ग्रहों की स्थिति:-
सूर्य वृश्चिक में
चन्द्रमा कन्या में
मंगल वृष में
बुध वृश्चिक में
गुरु मीन में
शुक्र वृश्चिक में
शनि मकर में
राहू मेष में
केतु तुला में
मेष राशि- वासी और सुनफा योग के बनने से विद्यार्थियों को किसी प्रभावशाली व्यक्ति से सहयोग प्राप्त होगा. विवेक का प्रयोग करें, लाभ होगा. मित्रों के साथ अच्छा समय बीतेगा. पूजा-पाठ में मन लगेगा. तीर्थदर्शन हो सकते हैं. पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी. दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा. बिजनेस के सिलसिले में किसी की सलाह लेने की आवश्यकता पड़ सकती है. ऐसे में बेहतर तो यही होगा कि किसी ऐसे जानकार की राय लें, जिन्हें अनुभव हो और आप उन पर आंखें बंद करके भरोसा कर सकते हों. दिन के दूसरे भाग में महिला मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा. मामला कार्यक्षेत्र का हो या घर का आप अपने सभी उत्तरदायित्वों को सफलतापूर्वक निभा लेंगे. रविवार पर हर जगह आपकी सराहना होगी.
वृषभ राशि- कॉर्पोरेट बिजनेस मीटिंग में पार्टी और पिकनिक का आनंद मिलेगा. मनपसंद भोजन की प्राप्ति संभव है. पार्टनरशिप बिजनेस में यात्रा मनोरंजक रहेगी. व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा. ऋण भार में कमी होगी. भगवान की कृपा से आपको कार्यस्थल पर सहकर्मियों से भी पूर्ण सहयोग मिलेगा. लेकिन सतर्कता बरतनी जरूरी है. बाहरी लोगों और विरोधियों से सचेत रहें. पारिवारिक सदस्यों तथा मित्रों के साथ आनंदायक समय व्यतीत होगा. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. आपको राज्य से सम्मान और सामाजिक प्रतिष्ठा से अभिभूत करेगा. समाजसेवा के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए भी आपकी सराहना होगी.
मिथुन राशि- विद्यार्थियों की रचनात्मक कार्यों में रुचि नहीं रहेगी. आपके नौकरी में कुछ अधिकार छीने जा सकते हैं. है. कार्य करते समय लापरवाही न करें. बनते कामों में बाधा हो सकती है. विवाद से बचें. काम में मन नहीं लगेगा. इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल गेमिंग बिजनेस में अनावश्यक जोखिम लेना आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है. किसी बड़े नुकसान का सामना करना पड़ेगा. किसी भी व्यक्ति के उकसावे में न आएं. विवेक का प्रयोग करें. फालतू खर्च होगा. पुत्र अथवा पुत्री के विवाह का प्रसंग फाइनल होते-होते रह सकता है. शाम तक किसी पारिवारिक खुशी के मिट्टी में मिलने का भी योग मिलता है. आप मानसिक रूप से थोड़े भावुक रहेंगे. कुछ पुरानी अच्छी यादों को संजोने का काम करेंगे. जीवन के लगभग सभी क्षेत्रों में आपकी भर्त्सना हो सकती है. इस रविवार स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. चोट व दुर्घटना से हानि संभव
कर्क राशि- परिवार के प्रति आप अपने दायित्वों को पूरा करने में सक्षम होंगे. शाम को किसी धार्मिक कार्य के आयोजन की भी चर्चा हो सकती है. मनोरंजक यात्रा की योजना बनेगी. शुभ ग्रहों के योग से मार्केट से आपको डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है. आय में वृद्धि होगी. उत्तम संपत्ति प्रदान हो सकती है. प्रीति, सर्वामृत, लक्ष्मीनारायण और बुधादित्य योग के बनने से आपका खोया हुआ धन या रुका हुआ धन आपके पास आ सकता है. व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा. भाग्य का साथ मिलेगा. खिलाड़ियों के ट्रेकपर व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, ध्यान रखें. किसी से प्रमाद न करें. वर्कस्पेस पर आपके बिगड़े काम बनने से सीनियर और बॉस आपके कार्यो की तारिफ करते नहीं थकेंगे. प्रसन्नता रहेगी. रविवार पर मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा.
सिंह राशि- घर के पुराने लटके हुए कार्यों को पूरा करने के लिए दिन शुभ है, प्रयासों में सफलता का योग है. सेहत के मामले में पुराने जोड़ों के दर्द से आपको कुछ हद तक राहत महसूस होगी. नए कार्य में टेक्निकल सोच पहलुओं पर विचार करने के बाद ही कोई निर्णय लें. ताकि आपको यह पता हो कि कहां पर लाभ होगा और कहां हानि हो सकती है. ध्यान रखें कि कोई भी फैसला किसी के कहने-सुनने पर न लें. कार्यस्थल पर सीनियर और बॉस से आपको कुछ नया सिखने को मिलेगा जो भविष्य में आपके बोहत काम आएगा. कार्यक्षेत्र में होने वाली उलट-पुलट से आपको लाभ मिलने का योग है.
कन्या राशि- विद्यार्थियों घर से बाहर निकलते समय अपने इष्ट का ध्यान करें. सुनफा और वासी योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपके विरोधी कितने भी प्रयास कर लें लेकिन आपको परास्त नहीं कर पाएंगे. बस आप उनकी बातों पर तब ही गौर करे जो आपके किसी काम आए. इंपोर्ट-एक्सपोर्ट बिजनेस में दिन राजनीतिक क्षेत्र में सफलताकारक रहेगा आपको कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है जो आपके लिए मील का पत्थर साबित होगा. साथ ही आपके सितारे बता रहे हैं कि आपका सक्रिय राजनीति में भाग लेने का योग बन रहा है. निवेश में लाभ का योग है. परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने की योजना बन सकते है. पुण्य कार्यों पर भी व्यय कर सकते हैं.
तुला राशि- घर-परिवार के साथ बहसबाजी और वाद-विवाद में समय निकलेगा. मान-सम्मान प्रतिष्ठा पर आंच लग सकती है. सतर्क रहें. व्यापार मनोनुकूल नहीं चलने से आपकी चिंता में वृद्धि होगी. योजना फलीभूत नहीं होगी. कार्यस्थल पर परिवर्तन आपके लिए हानिकाकर रहेगा. विरोध होगा. काम करते समय लापरवाही न करें. खिलाड़ियों की प्रेक्टिस करते समय चोटिल हो सकती है. साथ ही आपको थकान तथा कमजोरी महसूस होगी. घर-परिवार में वृद्धजनों से बहसबाजी का भी योग है. बेहतर होगा बड़े-बुजुर्गों से बात करते समय वाणी में माधुर्य रखें. उनकी राय आपके लिए भविष्य में उपयोगी सिद्ध होगी. खुद के क्रोध पर नियंत्रण रखना जरूरी होगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को थोड़ी सावधानी बरतनी होगी. सेहत में गिरावट आ सकती है. शाम तक का समय आवश्यक सामान की खरीदारी में बीतेगा.
वृश्चिक राशि- बुधादित्य और लक्ष्मीनारायण योग के बनने से व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा. भाग्य का साथ मिलेगा. आय में वृद्धि होगी. बिगड़े काम बनेंगे. प्रसन्नता रहेगी. पुरानी देनदारियों से मुक्त हो सकते हैं. वर्कस्पेस पर सहकर्मियों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. दिन मिश्रित फलकारक है. वहीं दूसरी ओर कार्यक्षेत्र में भी आपके सुझावों का स्वागत होगा. कुछ आवश्यक घरेलू सामान की खरीदारी भी करनी पड़ सकती है. लेकिन अपनी जेब का खास ख्याल रखें. ताकि अचानक पैसों की जरूरत पड़े तो आपको किसी से उधार न लेना पड़े. सांयकाल का समय घरवालों के साथ सुखद रहेगा. दाम्पत्य जीवन सुखमय होगा. विद्यार्थियों का परीक्षा की व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, ध्यान रखें.
धनु राशि- मानसिक तनाव और भ्रम के कारण दैनिक कार्यों में बाधा तथा आवागमन में अवरोध उत्पन्न होने का योग है. इसलिए किसी भी बात पर उलझने से बचें. अन्यथा अपना ही नुकसान है. व्यावसायिक यात्रा मनोरंजक रहेगी. भेंट व उपहार की प्राप्ति संभव है. किसी बड़ी समस्या का हल मिलेगा. व्यावसायिक साझेदार पूर्ण सहयोग करेंगे. कोई नया उपक्रम प्रारंभ करने का मन बनेगा. आय बनी रहेगी. हर कार्य बेहतर होगा. सेहत का ध्यान रखें. वरिष्ठजनों की सलाह काम आएगी. नए मित्र बनेंगे. इस रविवार रुके धन की प्राप्ति होगी. नये संबंधो में स्थायित्व बनेगा. कार्यस्थल पर आपको अच्छी सफलता मिलने का योग है. इसलिए जो भी प्रयास कर रहे हैं, उसे जारी रखें.
मकर राशि- वासी और सुनफा योग के बनने से नौकरी में स्त्री वर्ग को विशेष सफलता हासिल होगी. आपका कर्म प्रधान होना स्वतः ही आपके भाग्य का भी निर्माण करेगा. परंतु अपने मान-सम्मान और आदर्शों से किसी भी तरह का समझौता ना करें. समय आने पर आपकी समस्याएं आसानी से हल भी हो जाएगी. किसी धार्मिक अथवा सामाजिक आयोजन का दायित्व भी आप पर रहेगा. संतान की ओर से कोई सुखद समाचार मिल सकता है. बहन-भाई के विवाह संबंधी बातचीत हो सकती है. बिजनेस में अभी स्थिति सामान्य ही रहेगी. पार्टनरशिप संबंधी व्यवसायिक कार्यों में पारदर्शिता जरूर रखें. काम की गति धीमी रहेगी, धीरे-धीरे परिस्थितियां सुधर जाएंगी. विद्यार्थियों के कोई पुराना मित्र अचानक सामने आने से सारी पुराने यादे ताजा हो जाएगी.
कुंभ राशि- स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. चोट व दुर्घटना से हानि संभव है. कार्य करते समय लापरवाही न करें. बनते कामों में बाधा हो सकती है. विवाद से बचें. काम में मन नहीं लगेगा. कार्यालय में भी अचानक होने वाला कोई नया परिवर्तन आपको आश्चर्य में डाल सकता है. महिला सहकर्मी व अधिकारी आपका सहयोग कर सकते हैं. लेकिन उनके साथ वार्तालाप करते समय वाणी में विनम्रता बनाए रखनी होगी. किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं. विवेक का प्रयोग करें. एक बात का खास ख्याल रखें कि अगर कोई उधार मांगे तो सोच-समझकर दें. ताकि भविष्य में पैसे फंसने की समस्या न हो. खिलाड़ियों की मित्रों से व्यर्थ और कड़वी बातों से विवाद हो सकता है. अपने आस-पास खुशनुमा माहौल बनाने का प्रयास करें. शाम को किसी मित्र से हुई मुलाकात से मन अत्यंत प्रसन्न होगा.
मीन राशि- घर में रिश्तेदारों के आगमन से उत्सव भरा माहौल रहेगा. घर के रखरखाव अथवा सुधार संबंधी गतिविधियों में समय व्यतीत होगा. किसी को उधार दिया पैसा वापस मिल सकता है. जिससे राहत मिलेगी. सितारों का साथ मिलने से बिजनेस में कई अच्छे मौके मिलेंगे. लेकिन अपनी कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाएं. किसी नए काम को शुरू करने की अगर कोई योजना बना रहे हैं तो घर के वरिष्ठ सदस्य के मार्गदर्शन में उस पर काम करें. सफलता सुनिश्चित है. कार्यालय में भी टीमवर्क के जरिए किसी गंभीर समस्या का हल निकालने में सफल होंगे. वर्कस्पेस पर सहकर्मी की भावनाओं को पहचानें और उनके अनुसार चलने का प्रयास करें तो आपको आत्मसंतोष होगा. ध्यान रखें कि कभी-कभार दूसरों की बात सुनने में कोई परेशानी नहीं है. बशर्ते उनकी बात सही हो तो. भाई-बहनों के साथ रिश्तों में स्नेह बढ़ेगा. चुनावी माहौल को ध्यान में रखते हुए आप अपने मत का उचित प्रयोग करें.