ब्रेकिंग खबरें

राजनीतिराष्ट्रीय

BIG BREAKING: BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी

दिल्ली. BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी कर दी है. इस सूची में 72 लोगों का नाम है. लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार की शाम भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी हुई. इसमें 72 नाम हैं.नितिन गडकरी नागपुर से, एमएल खट्टर करनाल से, पीयूष गोयल मुंबई नॉर्थ से चुनाव लड़ेंगे. भाजपा की पहली लिस्ट 2 मार्च को आई थी.इसमें 16 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 195 कैंडिडेट्स के नाम थे. इस तरह अब तक 267 सीटों पर नामों की घोषणा की जा चुकी है.

आइये देखते हैं भाजपा की दूसरी लिस्ट में किसे कहां से मिला टिकट…कल ही हरियाणा की मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़े मनोहर लाल खट्टर को करनाल लोकसभा सीट से टिकट मिला है.वहीं अगर मौजूदा केंद्रीय मंत्रियों की बात की जाए तो वाणिज्य औऱ उद्योग मंत्री पीयूण गोयल को मुंबई उत्तर तो वहीं, सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को नागपुर से टिकट मिला है.

भाजपा की दूसरी लिस्ट में कितने राज्यों को किया गया शामिलभाजपा की तरफ से आज जारी की गई दूसरी लिस्ट में 2 टिकट दिल्ली से दिया गया है.

राजधानी दिल्ली में कुल 7 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें 5 का ऐलान पहले ही भाजपा ने कर दिया था. औऱ आज 2 बची लोकसभा सीटों से भी अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. दिलचस्प बात यह है कि इन दोनों सीटों पर इस बार कोई मौजूदा सांसद नहीं है. पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा और उत्तर पश्चिम दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया को टिकट दिया गया है.

What's your reaction?

Related Posts