ब्रेकिंग खबरें

राजनीति

एनडीए सरकार बिहार से सभी घुसपैठियों को निकालेगी: शाह

गोपालगंज. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार की बंद चीनी मिलों को अगले पांच वर्षों में चालू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सिर्फ जंगल राज दे सकता है, जबकि एनडीए विकास। कहा विकास का दूसरा नाम है मोदी-नीतीश की जोड़ी। राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा उन्होंने कहा कि आपको जितनी यात्राएं निकालनी हो निकालिए, लेकिन इस देश से सभी घुसपैठियों को चुन-चुनकर सरकार बाहर करेगी।

केंद्रीय गृह मंत्री ने शनिवार को गोपालगंज शहर के मिंज स्टेडियम, समस्तीपुर के दलसिंहसराय और हाजीपुर के अक्षयवट स्टेडियम में आयोजित चुनावी सभाओं को वर्चुअल तरीके से संबोधित किया। खराब मौसम और बारिश की वजह से उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। उन्होंने कहा कि यह सुशासन बनाम जंगलराज का चुनाव है। कहा कि मोदी-नीतीश की जोड़ी ही बिहार का बेहतर विकास कर सकती है। उन्होंने कहा कि हमारे पांच दल पांडव की तरह चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि महागठबंधन में आपसी खींचातानी है। शाह ने कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा व ममता समेत तमाम विपक्षी दल एसआईआर का विरोध कर रहे हैं। गृह मंत्री ने कहा कि साढ़े पांच सौ साल तक प्रभु राम भव्य मंदिर में स्थापित नहीं हो पाए। प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया और 22 जनवरी 2024 को प्रभु राम की प्राण-प्रतिष्ठा कराई। अयोध्या की तरह सीतामढ़ी में भी 850 करोड़ रुपये की लागत से माता सीता के भव्य मंदिर का निर्माण नीतीश कुमार करा रहे हैं।

तेजस्वी के दावे पर कटाक्ष:हाजीपुर की सभा में गृह मंत्री ने कहा कि राजद के नेता ने एक बयान दिया है कि हम बिहार को नंबर वन बना देंगे। वह बोले, भाई तेजस्वी आप बिहार को किस चीज में नंबर वन बनाना चाहते हो।

85 लाख किसानों को अब साल में नौ हजार मिलेंगे

अमित शाह ने कहा कि बिहार के किसानों को किसान सम्मान निधि के रूप में अब सालाना छह हजार की जगह नौ हजार रुपये मिलेंगे। छह हजार की राशि केंद्र सरकार दे रही है। अब बिहार सरकार तीन हजार रुपये और देगी।

मिथिला के सम्मान के लिए प्रधानमंत्री ने कई काम किए

उन्होंने मिथिलांचल को माता सीता के त्याग व तपस्या के साथ विद्यापति व मंडन मिश्र के ज्ञान की पावन भूमि बताया। कहा कि मिथिलांचल के लिए प्रधानमंत्री ने कई काम किए हैं। ।

विकास का दूसरा नाम एनडीए

शाह ने कहा कि विकास का दूसरा नाम एनडीए है। केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए आमस-पटना-दरभंगा-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे, रक्सौल-हल्दिया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे, स्थानीय स्तर पर सड़कों के निर्माण व उसका चौड़ाकरण, पुलों का निर्माण, बलान नदी की उड़ाही, कृषि विवि पूसा का नाम राजेंद्र प्रसाद के नाम पर करने जैसे कामों का उल्लेख किया।

What's your reaction?

Related Posts