ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

राज्य बोर्ड ने छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड की संपत्ति का मंगाया ब्यौरा, सर्कुलर जारी

लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) बिल के पास होने के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी वक्फ की संपत्तियों का ब्यौरा मंगाया जाने लगा है. छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड की करीब 5 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. लेकिन 90 प्रतिशत से ज्यादा संपत्ति पर अवैध कब्जा है. छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज के मुताबिक प्रदेश में Waqf Board की जितनी भी संपत्तियां हैं, इसका लेखा-जोखा मंगाया जा रहा है. इसको लेकर राज्य बोर्ड ने प्रदेश के सभी मुतवल्लियों को एक सर्कुलर भी जारी किया है.

मुतवल्लियों को वक्फ की संपत्ति का ब्यौरा भेजने के निर्देश

सर्कुलर के मुताबिक सभी मुतवल्लियों को अपने-अपने क्षेत्र में स्थित वक्फ बोर्ड की संपत्तियां और आय-व्यय का पूरा लेखा-जोखा राज्य बोर्ड को भेजना होगा. यह तमाम लेखा-जोखा राज्य बोर्ड की ओर से बनाये जा रहे पोर्टल पर डाला जाएगा, ताकि वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को लेकर पूरी पारदर्शिता बरती जा सके.

छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में वक्फ की कितनी संपत्ति?

राज्य वक्फ बोर्ड के मुताबिक छत्तीसगढ़ के शहरी इलाकों में 3500 करोड़ रुपए की संपत्तियां हैं, वहीं ग्रामीण इलाकों में 1500 करोड़ की संपत्तियां वक्फ बोर्ड के पास है. बोर्ड के अफसरों के मुताबिक रायपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, बिलासपुर, जगदलपुर, मुंगेली, धमतरी और दुर्ग समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 2006 संपत्तियां मौजूद है.

मुसलमानों को हक दिलाने के लिए वक्फ बिल- सलीम राज

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज ने संसद में पारित वक्फ विधेयक को मुस्लिम समाज के लिए उम्मीदों और तरक्की का रास्ता करार दिया है. उन्होंने कहा, ”यह बिल तलाकशुदा और विधवा महिलाओं के उद्धार के साथ-साथ गरीब मुसलमानों को उनका हक दिलाने के लिए है.” उन्होंने दावा करते हुए आगे कहा, ”वक्फ बोर्ड की 5000 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति पर 90 फीसद कब्जा भू-माफिया, समाज के ठेकेदारों और कांग्रेस के बड़े नेताओं ने किया हुआ है.”

What's your reaction?

Related Posts