अन्य खबरमनोरंजन

इन तरीकों से करें एक्सपायरी मेकअप की पहचान, स्किन बनी रहेगी सुरक्षित

मेकअप किसी भी महिला की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देता है. ऐसे में महिलाएं मंहगे से मंहगा ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदने से भी गुरेज नहीं करती हैं. इस दौरान महिलाएं काजल, लिपिस्टिक, मस्कारा या आईलाइनर जैसे कई प्रोडक्ट्स खरीदती हैं.

लेकिन अक्सर देखने को मिलता हैं कि ये प्रोडक्ट्स महिलाएं लंबे समय तक काम में लेती हैं और कई बार ये एक्सपायर हो जाते हैं. एक्सपायरी प्रोडक्ट यूज करने से स्किन पर दानें, पिंपल्स और इर्रिटेशन की समस्या हो सकती है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे तरीके जो बताते हैं कि आपके प्रोडक्ट्स एक्सपायर हो चुके हैं. वैसे तो कई प्रोडक्ट्स पर एक्सपायरी डेट मेंशन होती है लेकिन जिन पर डेट लिखी नहीं होती, उन्हें इन टिप्स की मदद से पहचान सकते हैं.

स्मैल करें

हर मेकअप प्रोडक्ट की एक एक्सपायरी डेट होती है. कुछ तीन से छह महीने में तो कुछ 1 से 2 साल में एक्सपायरी हो जाते हैं. प्रोडक्ट एक्सपायरी है या नहीं इसके लिए उसे स्मैल करके पहचानें. प्रोडक्ट यदि पुराना हो गया है तो उसकी स्मैल बदल जाएगी. प्रोडक्ट में खुशबू की जगह बदबू आने लगती है.

टेक्सचर में अंतर

क्रीमी प्रोडक्ट्स का टेक्सचर क्रीमी होना चाहिए, लेकिन अगर आपको कोई प्रोडक्ट लगाने के बाद एक जैसा नहीं लगता या दानेदार दिखता है, तो इसका मतलब है कि उसका टेक्सचर खराब हो चुका है या वो मेकअप प्रोडक्ट सूख गया है. ऐसे प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने से आपको बैक्टीरियल इन्फेक्शन हो सकता है, इसलिए खुद को बचाने के लिए इन्हें यूज़ न करें.

कलर में आता है अंतर

वैसे तो सभी मेकअप प्रोडक्ट काफी कलरफुल होते हैं लेकिन एक्सपायर होने पर इनके कलर में चेंज आना शुरू हो जाता है. जैसे फेस पाउडर स्किन कलर से बदलकर आरेंज या येलो हो जाता है. साथ ही कई प्रोडक्ट्स लगाने पर खुरदुरे महसूस होते हैं.

प्रोडक्ट में सफेद धब्बे आना

अगर आपके लिप लाइनर और आईलाइनर की बॉडी और उनकी टिप पर सफेद धब्बे पड़ने लगे हैं, तो इसका मतलब है कि आप उन प्रोडक्ट्स को एक्सपायरी डेट के बाद भी इस्तेमाल कर रही हैं. इन प्रोडक्ट्स से आपको इन्फेक्शन हो सकता है, इसलिए इन्हें इस्तेमाल करना तुरंत बंद कर दें.

आसानी से नहीं लगती लिपस्टिक

जब लिपस्टिक पर मॉइस्चराइजर की बूंदें दिखें तो समझ जाइए कि लिपस्टिक खराब हो चुकी है. एक्सपायर्ड लिपस्टिक की पहचान का एक और तरीका हैं कि जब आपकी लिपस्टिक होंठों पर आसानी से न लगे या होंठों पर पैच नजर आने लगे तो इसका मतलब है कि लिपस्टिक एक्सपायर हो चुकी है. इसके अलावा अगर लिपस्टिक चिपचिपी और खुरदुरी होने लगे तो फौरन समझ जाइए कि अब यह लिपस्टिक इस्तेमाल करने लायक नहीं बची है.

मस्कारा लगता हैं सूखने

मस्कारे की शेल्फ लाइफ छह महीने की होती है और छह महीने बाद आपको उसे बदल देना चाहिए. वैसे मस्कारा खराब होने के बाद खुद ही उसके संकेत देने लग जाता है. जब मस्कारा एक्सपायर या खराब हो जाता है तो वह सूखना शुरू कर देता है. इतना ही नहीं, इस तरह का मस्कारा पलकों पर लगाने के बाद आपको इचीनेस व ड्राईनेस महसूस होती है. इसका अर्थ है कि अब मस्कारा बदलने का वक्त आ गया है.

फाउंडेशन लिक्विड में अंतर

पाउडर फाउंडेशन को आप काफी लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकती हैं. लेकिन अगर आप लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल करती हैं तो उसके एक्सपायर होने पर आपको बेस व उसमें मौजूद लिक्विड अलग-अलग नजर आने लगेगा. इस तरह के फाउंडेशन को फेस पर लगाने की भूल बिल्कुल भी करें.

नेल पेंट लगती हैं सूखने

नेलपेंट जब सूखने शुरू हो जाते हैं, तो इसका मतलब है कि वह एक्सपायर हो गए हैं. अमूमन महिलाएं इसमें थिनर डालकर नेलपेंट को रियूज करती हैं, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं होता. क्योंकि इससे न तो नेलपेंट लगाने पर फिनिशिंग आती है और वह लॉन्ग लास्टिंग भी नहीं रहते. इसलिए एक्सपायरी डेट की नेल पेंट को बाहर कर दें. साथ ही आपकी नेलपेंट जल्दी खराब न हो, इसके लिए आप नेलपेंट को ज्यादा देर खुला न रखें.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button