मनोरंजनट्रेंडिंग

IIFA 2025: आईफा अवॉर्ड्स में ‘लापता लेडीज’ को सबसे ज्यादा नामांकन, देखें लिस्ट

हर साल ही दर्शकों को आईफा अवॉर्ड्स का काफी इंतजार रहता है. इस बार आईफा अवॉर्ड्स जयपुर में 8 से 9 मार्च को आयोजित होने वाले है. हाल ही में आईफा अवॉर्ड्स 2025 के नामांकन की सूची जारी की गई है. अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा) 2024 में ‘लापता लेडीज’, ‘भूल भुलैया-3’ और ‘स्त्री 2-सरकटे का आतंक’ को लोकप्रिय श्रेणी में सबसे अधिक नामांकन हासिल हुए हैं. इस बीच आयोजकों ने इसकी घोषणा की. किरण राव के निर्देशन में बनी ‘लापता लेडीज’ नौ नामांकन के साथ टॉप पर है, जबकि अनीस बज्मी निर्देशित ‘भूल भुलैया-3’ और अमर कौशिक की ‘स्त्री 2-सरकटे का आतंक’ जो कि सात और छह नामांकन के साथ दूसरे एवं तीसरे स्थान पर हैं.

आयोजकों ने रविवार को इसकी घोषणा की. किरण राव की लापता लेडीज नौ नामांकन के साथ सबसे आगे है, जबकि अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित भूल भुलैया 3 और अमर कौशिक की स्त्रत्त्ी 2 – सरकटे का आतंक क्रमश: सात और छह नामांकन के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.

जयपुर में 8-9 मार्च को आयोजित : आईफा अवार्ड्स का रजत जयंती समारोह जयपुर में 8-9 मार्च को आयोजित होगा. इसमें 10 श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशन, प्रमुख भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (महिला और पुरुष), सर्वश्रेष्ठ अभिनय, संगीत, सहायक भूमिका (महिला और पुरुष), नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, संगीत निर्देशन इत्यादि हैं.

सर्वश्रेष्ठ निर्देशन श्रेणी

● किरण राव (लापता लेडीज़)

● निखिल नागेश भट (किल)

● कौशिक (स्त्रत्त्ी 2-सरकटे का आतंक)

● सिद्धार्थ आनंद (फाइटर)

● बज्मी( भूल भुलैया 3)

● आदित्य सुहास (आर्टिकल 370).

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button