
छतरपुर के बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham of Chhatarpur) में आज से शुरू हो रहे धार्मिक कार्यक्रम को लेकर आज धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुये बताया कि सात दिवसीय कार्यक्रम में देश विदेश से लोग राजनीतिक हस्तियां सहित साधु-संत और महात्मा शामिल होंगे. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने एक बार फिर दावा किया कि उनके इस कार्यक्रम से देश हिंदू राष्ट्र बनेगा.

आज से बागेश्वर धाम के गढ़ा में शुरू हो रहे कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) पहुंचे. कांग्रेस नेता छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम दरबार (Bageshwar dham sarkar) में हाजिरी लगाई और माथा भी टेगा.
गौरतलब है कि पिछले दिनों कांग्रेस पार्टी की कोशिश रहे है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की हनुमान वाली इमेज को जनता के बीच प्रस्तुत किया जाए और अब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कमलनाथ बागेश्वर धाम पहुंचकर यह संदेश देना चाहते हैं कि वह हनुमान भक्त हैं.
बता दें कि कमलनाथ पन्ना जिले के अजयगढ़ पहुचेंगे इसके बाद वे मंडलम सेक्टर के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे और अजयगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे.
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री पिछले कुछ दिनों से देशभर में चर्चा में हैं. दरअसल, पिछले दिनों धीरेंद्र शास्त्री की नागपुर में ‘श्रीराम चरित्र चर्चा’ आयोजित हुई थी. इसके खिलाफ महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने नागपुर पुलिस से शिकायत की थी. समिति ने धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास और जादू-टोना को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था.