
मुंबई. ‘बिग बॉस 16’ खत्म हो चुका है. इस सीजन का खिताब एम सी स्टैन ने अपने नाम किया है. एम सी स्टैन को 31 लाख 80 हजार रुपये, बिग बॉस 16 की ट्रॉफी और हुंडई I 10 नियॉस कार मिली है. शिव ठाकरे रनरअप रहे और प्रियंका चहर चौधरी तीसरे नंबर पर रही है.
‘बिग बॉस 16’की शुरुआत 17 कंटेस्टेंट्स के साथ हुई थी, जिनमें से टॉप-5 कंटेस्टेंट्स ग्रैंड फिनाले में पहुंचे. ये कंटेस्टेंट्स प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, शालीन भनोट और अर्चना गौतम थे. इन सभी को पछाड़ कर एम सी स्टैन ने ट्रॉफी अपने नाम की. एम सी स्टैन के विनर बनने से फैंस काफी निराश हैं. सभी को प्रियंका के जीतने की उम्मीद थी.
बता दें प्रियंका चहर चौधरी इस शो की विनर तो नहीं बन पाई लेकिन उन्हें ब्यूटी कॉन्टेस्ट के लिए चुना गया और 25 लाख रुपये भी ईनाम के तौर पर मिला. इसके अलावा प्रियंका को श्रद्धा कपूर के नए विज्ञापन में भी काम करने का ऑफर मिला. इसके साथ ही खबरें हैं कि वह एक फिल्म का भी हिस्सा होंगी.
Shiv Thakare भले ही ट्रॉफी नहीं जीत पाए, लेकिन उन्हें इस बात की खुशी है कि ये उनके दोस्त और मंडली के पास गई है. उन्होंने कहा, ‘मैं खुश हूं कि ट्रॉफी मंडली के पास ही आई. एमसी स्टैन मेरा यार है. हमारे बीच फर्क सिर्फ इतना है कि मैं एक असली खिलाड़ी हूं, जबकि स्टैन एक असली इंसान हैं. उन्होंने इसे गेम जीतने के लिए कभी नहीं खेला. वह घर के अंदर अपनी पूरी जर्नी के दौरान रियल पर्सन बने रहे और इसी वजह से उन्हें ट्रॉफी मिली.’