अंतराष्ट्रीयअन्य खबर
पाकिस्तान में एक लीटर दूध 210 रुपये में मिल रहा

इस्लामाबाद . पाकिस्तान में लोग बेतहाशा बढ़ती महंगाई से परेशान हैं. हालात दिन पर दिन खराब होते जा रहे हैं. इस बीच दूध की कीमत अचानक 190 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 210 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. एक किलोग्राम चिकन जो कुछ दिन पहले 620-650 रुपये किलो मिल रहा था, अब उसकी कीमत बढ़कर 700-780 रुपये किलो हो गया है.
नकदी संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार तीन अरब डॉलर से भी कम रह गया है. पाकिस्तान में मुर्गे-मुर्गियों को खिलाया जाना वाला दाना काफी महंगा हो गया है.
रक्षा बजट में कटौती का सुझाव सूत्र के अनुसार सरकार ने रक्षा मंत्रालय से रक्षा बजट में 10-15 फीसदी की कटौती करने की आईएमएफ की शर्त के बारे में चर्चा की है. मंत्रालय ने सेना के सुझाव से जवाब दिया है कि गैर-लड़ाकू बजट में केवल 5-10 प्रतिशत की कटौती की जा सकती है.