कार फ्रेशनर की सुगंध सेहत के लिए खतरनाक
वाशिंगटन. हर कोई चाहता है कि उनकी कार महके. इसके लिए फ्रेशनर, परफ्यूम का छिड़काव करते हैं. लेकिन एक शोध में दावा किया गया कि सुंगध वाली कार में ज्यादा समय बिताने से कैंसर हो सकता है.
यह अध्ययन चीन और अमेरिका के शोधकर्ताओं ने किया है. अध्ययन के दौरान शोधकर्ताओं ने पाया कि 12 दिनों तक खड़ी एक कार के अंदर कैंसर पैदा करने वाले केमिकल का स्तर सीमा से ज्यादा हो गया है. कीटाणुनाशक और गैस स्टोव में पाया जाने वाला कंपाउंड जिसे फॉर्मलडिहाइड कहते हैं, वह इसमें पाया गया. खास तौर से कार में इस्तेमाल होने वाले परफ्यूम के रहने से यह कीटाणु पैदा हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक, कार में कई सारे ऐसे खतरनाक कंपाउंड पाए गए हैं. यह परफ्यूम के स्तर में होने वाली वृद्धि के कारण पैदा होते हैं. ये सांस के जरिये शरीर के भातर पहुंच जाते हैं. इनके बीच हर रोज 11 घंटे की ड्राइविंग करने या बैठने से कैंसर का खतरा हो सकता है.