अन्य खबर

New Hyundai Venue लेने का है प्लान? 1 लाख की डाउन पेमेंट पर आसान किस्तों में पटाए EMI

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की पॉपुलर सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू को E, S, S+/S(O), SX और SX(O) जैसे ट्रिम लेवल के 16 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी एक्स शोरूम कीमतें 7.72 लाख रुपये से लेकर 13.18 लाख रुपये तक है. पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ ही और मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध इस एसयूवी की माइलेज 17.5 kmpl से लेकर 23.4 kmpl तक है. अगर आप Hyundai Venue E Petrol और दूसरे सबसे सस्ते वेरिएंट Hyundai Venue S Petrol को पसंद करते हैं या इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इस एसयूवी की कंप्लीट डिटेल के साथ आसान फाइनेंस प्लान की डिटेल जिसमें एसयूवी बहुत कम डाउन पेमेंट पर मिल सकती है.

7.72 लाख रुपये है शुरुआती कीमत-
न्यू Venue आपको E, S, S+/S(O), SX और SX(O) जैसे ट्रिम लेवल के कुल 16 वेरिएंट्स में देखने को मिलेगी. इस एसयूवी की प्राइस रेंज 7.72 लाख रुपये से लेकर 13.18 लाख रुपये तक की है. इस 5 सीटर एसयूवी में वायरलेस फोन चार्जिंग, एयरबैग्स, ईएससी, रिवर्स कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, वॉयस असिस्टेंट और एयर प्यूरिफायर जैसे तमाम स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. इस न्यू 2023 Hyundai Venue Facelift की टक्कर Tata Nexon और Maruti Suzuki Vitara Brezza से देखने को मिल सकती है. तो चलिए, आपको रूबरू कराते हैं न्यू Vanue के 2 सस्ते मॉडल Venue E और Venue S की लोन से संबंधित जानकारियों के बारे में.

Hyundai Venue E Laon Down payment EMI Options

हुंडई वेन्यू के बेस मॉडल ई पेट्रोल की एक्स शोरूम कीमत 7.72 लाख रुपये और ऑन रोड प्राइस 8,66,763 रुपये है. आप अगर वेन्यू ई पेट्रोल को एक लाख रुपये डाउनपेमेंट के साथ फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 7,66,763 रुपये लोन मिलेगा. इसके बाद बैंक द्वारा निर्धारित 5 साल के पीरियड में हर महीने 15,917 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी होगी. हुंडई वेन्यू एस पेट्रोल को फाइनैंस कराने पर आपको करीब 1.90 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे.

Hyundai Venue S Laon Down payment EMI Options

Hyundai Venue S मॉडल की प्राइस रेंज आपको 8.94 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 10,01,793 लाख रुपये की देखने को मिलती है. Hyundai Venue S भी पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध है. इस Hyundai Venue S वेरिएंट को आप सिर्फ़ 1 लाख रुपये के डाउनपेमेंट में अपने घर ला सकते हैं. Car Dekho वेबसाइट के EMI Calculator के अनुसार इस कार में आपको 9% ब्याज दर से 9,01,793 लाख रुपये का लोन मिलेगा. फिर आपको आने वाले 5 सालों तक हर महीने 18,720 रुपये की ईएमआई देनी होगी. इस प्रकार Hyundai Venue S वेरिएंट को लोन पर खरीदने से करीब 2.22 लाख रुपये ब्याज आपको देना पड़ सकता है.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button