रायगढ़. छाल रेंज के चुहकीमार में हुई एक हाथी की मौत मामले का जांच के बाद खुलासा हुआ है. जांच में यह पाया गया कि एक ग्रामीण खेत तक बिजली कनेक्शन ले जाने अवैध रूप से बिजली लाइन खींचा था. यह महज तीन फीट की ऊंचाई में था. इसकी चपेट में आकर हाथी की मौत हुई. विभागीय अधिकारियों ने वन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार बीते 17 अप्रैल को छाल रेंज के बनहर परिसर अंतर्गत चुहकीमार के राजस्व भूमि पर एक हाथी की लाश मिली थी. मृत हाथी की उम्र करीब पांच वर्ष बताई गई. मामले की सूचना मिलते ही विभागीय अमला मौके पर पहुंचा. मौका मुआयना करने के बाद हाथी के सूंड में जला हुआ निशान पाया गया था. वहीं जांच के बाद विभागीय अमले ने आसपास के लोगों से पूछताछ की.
इस दौरान यह खुलासा हुआ कि घटना स्थल से लगे खेत मालिक राकेश राठिया निवासी चुहकीमार (32) अपने निजी भूमि में लगाए गए धान खेत के मेड़ पर लकड़ी का खम्भे के सहारे अवैध विद्युत खींचकर ट्रांसफार्मर से कनेक्शन लगभग 50 मीटर की दूरी तक खींचा था. इसकी ऊंचाई करीब तीन फीट थी. अवैध विद्युत तार कनेक्शन के चपेट में आने से जंगली हाथी की मृत्यु हो गई थी. विभागीय अधिकारियों ने जला हुआ लकड़ी का खम्भा जब्त किया है. आरोपी राकेश राठिया के बयान अनुसार मृत जंगली हाथी के सूंड में फसे हुए जीआई तार को निकाल कर जंगल की ओर फेंक दिया.