कार्ति चिदंबरम पर कार्रवाई, 11 करोड़ की संपत्ति कुर्क
नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम की करीब 11.04 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है. ईडी ने यह कार्रवाई आईएनएक्स धनशोधन मामले में की है.
ईडी के अनुसार, कुर्क की गई चार संपत्तियों में से एक कर्नाटक के कुर्ग जिले में स्थित अचल संपत्ति है. कार्ति के खिलाफ धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अस्थायी आदेश जारी किया गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम तमिलनाडु की शिवगंगा लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद हैं. उन्हें आईएनएक्स मामले में सीबीआई और ईडी दोनों ने गिरफ्तार किया था.
यह मामला आईएनएक्स मीडिया से कथित रूप से अवैध धन प्राप्त करने से जुड़ा है, तत्कालीन संप्रग सरकार में केंद्रीय वित्तमंत्री के रूप में उनके पिता के कार्यकाल के दौरान विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की मंजूरी मिली थी.