Multibagger Stock : 75 रुपये का शेयर पहुंचा 475 पर
Multibagger Stock : मल्टीबैगर स्टॉक ऐसे शेयर होते हैं जिनके ज़रिए आप कम समय में ही भारी-भरकम मुनाफा हासिल कर सकते हैं. यही वजह है कि कई निवेशकों को मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश होती है. अगर आप भी मल्टीबैगर स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो स्टीलकास्ट लिमिटेड (Steelcast Ltd) पर नजर रख सकते हैं. इस स्टॉक ने पिछले लगभग 3 सालों में 578 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 0.01 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई और यह 475 रुपये के भाव पर बंद हुआ है.
मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में 6 प्रमोटरों के पास फर्म में 46.07 फीसदी हिस्सेदारी थी और 5741 पब्लिक शेयरहोल्डर के पास 53.93 फीसदी या 1.09 करोड़ शेयर थे. कंपनी का मार्केट कैप 959.78 करोड़ रुपये है.
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन
पिछले 6 महीने में स्टीलकास्ट स्टॉक ने लगभग 7 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस साल अब तक कंपनी के शेयर महज 2.49 फीसदी चढ़े हैं. पिछले एक साल में इसने 31 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले लगभग 3 साल में इस स्टॉक ने 578 फीसदी का भारी रिटर्न दिया है.
मई 2020 में कंपनी के एक शेयर की कीमत 70 रुपये थी. जो कि आज के समय में बढ़कर 475 रुपये पर पहुंच गई है. यानी इस दौरान निवेशकों का पैसा 6 गुना से अधिक बढ़ा है. अगर आपने इस स्टॉक में 3 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज आपकी रकम बढ़कर 6 लाख रुपये हो जाती.