How to lose weight quickly: हफ्ते भर में हो जाएंगे एकदम पतले
पतला और फिट दिखना किसे पसंद नहीं होता है? हालांकि वेट लॉस करने की प्रक्रिया काफी मुश्किलों भरी हो सकती है. वेट गेन करना जितना आसान होता है, वेट लूज करना उतना ही कठिन हालांकि नियमित रूप से डाइट और एक्सरसाइज का पालन कर आप वजन कम जरूर कर सकते हैं. लेकिन अगर आपको बहुत झटपट वज़न कम करना है, तो सिर्फ इन दो चीज़ो से काम नहीं चलेगा. इसलिए अगर आप भी वजन बढ़ने की समस्या से परेशान हैं, और कम समय में परफेक्ट फिजिक बनाने के सपने देख रहे हैं. तो कुछ आसान से काम करके आप अपना ये सपना अवश्य ही पूरा कर सकते हैं.
वजन कम करने से पहले ये जानना जरूरी है कि, आखिर आपका वज़न बढ़ किस चीज़ से रहा है. वेट गेन के पीछे के मुख्य कारण खराब जीवनशैली, खानपान की गंदी आदतें, शारीरिक व्यायाम न करना या फिर कोई बीमारी के कारण भी ऐसा हो सकता है. इसलिए वेट गेन की समस्या का समाधान करने के लिए जाने कि आपके लिए इसका कारण क्या है? साथ ही ये समझना भी जरूरी है, वेट लॉस करना नहीं बल्कि हेल्दी वेट लॉस करना आवश्यक है. हफ्ता दस दिन में बढ़िया वेट लॉस करने के लिए टिप्स और हैक्स बेशक आपके बड़े काम के हो सकते हैं.
वर्कआउट करें
जल्दी वेट लॉस करने के लिए सुबह उठकर व्यायाम, योग करना अत्यधिक आवश्यक है. इसलिए सबसे पहले अपना रूटीन सुधारें और सुबह सवेरे उठकर मामुली सा वर्कआउट करें. सुबह वर्कआउट करने से आपको पूरे दिन एनर्जेटिक और अच्छा फ्रेश महसुस होगा.
वजन कम करने पर बहुत ज़ोर न दें
हम जितना जिस चीज़ के बारे में सोचते हैं, उतनी ही वो चीज़ हमे परेशान करने लगती है. और अपना उल्टा असर भी दिखाने लगती है, इसलिए अगर आपको वेट लॉस करना है तो दिन रात बस उसी के बारे में सोचना, चिंता करना सबसे पहले छोड़े. क्योंकि वेट लॉस में शारीरिक के साथ मानसिक कारण भी मुख्य भूमिका निभाते हैं. साथ ही बार बार अपना वजन तोले नहीं बस अपनी दिनचर्या और रूटीन बनाएं रखें.
सेब की चीज़े हैं असरदार
वेट लॉस की प्रक्रिया में सेब का सेवन बहुत ही असरदार हो सकता है, आपको इफेक्टिव और तुरंत वजन कम करना है. तो ऐसे में दिन भर में एक सेब फल, सुबह एप्पल साइडर विनेगर मिला गर्म पानी आदि का सेवन अवश्य करें. इससे आपको भूख भी नहीं लगेगी, साथ ही चर्बी भी कटने लगेगी.
पानी है जरूरी
हाइड्रेटेड रहना समय समय पर पानी, नारियल पानी, छाछ, गन्ने का रस आदि पीना शरीर के लिए जरूरी है. वजन तब ही बढ़ता है जब आप जरूरत से ज्यादा गंद खाने लगते हैं. इसलिए ताकि खाने की क्रेविंग न हो, आप दिन भर पेय पदार्थों का सेवन सुनिश्चित कर सकते हैं. जिससे दिन भर पेट कुछ भरा भरा सा लगेगा.
खाने का तरीका
खाना खाने के तरीकों पर भी आपका वजन बढ़ना या कम होना निर्भर होता है. अगर आपको वजन कम करना है, तो खाने को कम से कम 32 बार जरूर चबाएं तथा खाना धीरें धीरें छोटे टुकड़ो में खाएं. ऐसा करने से खाना जल्दी पचेगा, और खाना फैट नहीं बनेगा.