अन्य खबर

Maruti Suzuki ने सिर्फ 7.46 लाख रुपये में लॉन्च की कॉम्पैक्ट एसयूवी Fronx, देती है 22 की माइलेज

भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Fronx लॉन्च हो गई है. ये कार 1.2L NA पेट्रोल या 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए हैं. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में जिम्नी के साथ इस कार को अनवील किया था. ग्लोबल शुरुआत के बाद कंपनी ने फ्रोंक्स को सबसे पहले घरेलू बाजार में लॉन्च किए जाने की घोषणा की गई थी, जिसे अब कंपनी ने मार्केट में उतार दिया है.
मारुति सुजुकी ने भारत में फ्रोंक्स एसयूवी को सिर्फ 7,46,500 रुपये की शुरूआती कीमत पर लाया है जो कि टॉप मॉडल के लिए 13,13,500 रुपये तक जाती है. ग्राहक Fronx को ऑनलाइन या कंपनी की Nexa डीलरशिप के जरिए महज 11,000 रुपये में बुक कर सकते हैं. वहीं Fronx को Maruti Suzuki सब्सक्राइब के जरिए फ्रोंक्स को 17,378 रुपये प्रति माह देकर नेक्सा से खरिदा जा सकता है.

Maruti Suzuki Fronx के सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो Maruti Suzuki Fronx को Suzuki HEARTECT प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. Fronx में 6 एयरबैग्स, थ्री प्वाइंट ईएलआर सीटबेल्ट्स, ईएसपी, हिल होल्ड एसिस्ट, रोलओवर मिटिगेशन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज्स दिया गया है. Maruti Suzuki Fronx पांच वेरिएंट्स Sigma, Delta, Delta+, Zeta और Alpha में उपलब्ध है.

कलर ऑप्शन के लिए Fronx कॉम्पैक्ट एसयूवी 10 मोनोटोन और ड्यूल टोन पेंट में उपलब्ध है. 7 मोनोटोन कलर में Arctic White, Splendid Silver, Grandeur Grey, Bluish Black, Celestial Blue, Opulent Red और Earthen Brown शामिल हैं. वहीं ड्यूल टोन कलर में Bluish Black Roof के साथ Splendid Silver, Bluish Black Roof के साथ Opulent Red और Bluish Black Roof के साथ Earthen Brown शामिल है.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button