दुर्ग. जिले में एक थाना प्रभारी को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी को एक महिला से अनाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया है. इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. दरअसल, अमलेश्वर थाना क्षेत्र (Amleshwar Police Station) में रहने वाली एक महिला ने अमलेश्वर के तत्कालीन थाना प्रभारी राजेंद्र यादव पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था.
जिस पर दुर्ग पुलिस ने निरीक्षक राजेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है. राजेंद्र यादव जिले के विशेष शाखा में पदस्थ थे. महिला के द्वारा आरोप लगाया गया है कि, अमलेश्वर थाना में पदस्थ रहने के दौरान निरीक्षक राजेंद्र यादव ने उनके साथ दबाव पूर्वक दुष्कर्म किया था, लेकिन लोकलाज के कारण शिकायत नहीं की.
वहीं अब उन्होंने आईजी आनंद छाबड़ा से इसकी शिकायत की है. जिसके बाद अमलेश्वर पुलिस ने निरीक्षक के खिलाफ अपराध दर्ज किया. अपराध दर्ज होने के बाद निरीक्षक को प्रथम न्यायिक दंडाधिकारी भिलाई-3 के समक्ष पेश किया गया. न्यायालय ने आरोपी निरीक्षक को जेल भेज दिया है.