Tata Motors Cars Price: टाटा ने फिर बढ़ाए कारों के दाम, पंच, नेक्सन, अल्ट्रोज हुई महंगी
टाटा मोटर्स ने मई 2023 से अपनी कारों के दाम बढ़ा दिए हैं. ये साल में तीसरी बार है जब कंपनी ने गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी की है. कंपनी ने पेट्रोल-डीजल और CNG से चलने वाली कारों की बढ़ाई है. वहीं इसके इलेक्ट्रिक वीइकल्स के दाम जस के तस हैं.
टाटा के कारों की कीमत में 5000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक की वृद्धि की गयी है. कीमतों में की गई ये बढ़ोतरी मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग है. कंपनी का कहना है कि नए BS6 नॉर्म्स की वजह से इनपुट कॉस्ट बढ़ी है, जिसका असर कीमतों पर पड़ा है. यहां जानिए टियागो, टिगोर, अल्ट्रोज, पंच, नेक्सॉन की नई कीमतें-
Tata Tigor Price
टिगोर की कीमत में 6,000 से 10,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. इसकी शुरुआती कीमत पहले 6.20 लाख थी, जो अब 6.30 लाख हो गई है. हालांकि इसके XZ+LP वेरिएंट के दाम नहीं बढ़े हैं.
Tata Tiago Price
टाटा टियागो की कीमत 6,000 रुपये बढ़ी है. इसकी शुरुआती कीमत अब 5.60 लाख हो गई है. हालांकि इसका XTO वेरिएंट अब भी 6 लाख में मिल रहा है. वहीं इसके दाम 8.01 रुपये तक जाते हैं. दाम बढ़ने का असर CNG वेरिएंट पर भी पड़ा है.
Tata Altroz Price
वहीं टाटा के प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज की कीमत में 5,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये की वृद्धि की गयी है. अल्ट्रोज पेट्रोल मॉडल की कीमत 6.60 – 9.80 लाख रुपये, अल्ट्रोज डीजल की कीमत 8.15 – 10.50 लाख रुपये, अल्ट्रोज डीसीटी की कीमत 8.55 – 10.00 लाख रुपये है.
Tata Nexon Price
टाटा की सबसे लोकप्रिय व अधिक बिकने वाली वाली नेक्सन की बात करें तो इसकी कीमत में 5000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये की वृद्धि की गयी है. नेक्सन पेट्रोल मैन्युअल की कीमत 7.80 – 12.45 लाख रुपये, नेक्सन पेट्रोल एएमटी की कीमत 9.55 – 13.10 लाख रुपये है.
वहीं नेक्सन डीजल मैन्युअल की कीमत 10.00 – 13.85 लाख रुपये तथा नेक्सन डीजल एएमटी की कीमत 11.45 – 14.50 लाख रुपये है. कंपनी ने नए बीएस6 फेज 2 मानक की वजह से कीमत वृद्धि की है जो कि 1 अप्रैल 2023 से लागू हुई है.
Tata Punch Price
टाटा पंच के प्योर और प्योर+रिदम पैक वाले वेरिएंट के दाम नहीं बढ़े हैं. यानी इसकी शुरुआती कीमत अब भी 6 लाख रुपये ही है. इसके अलावा माइक्रो SUV के सभी वेरिएंट्स 5,000 रुपये महंगे हुए हैं.
इस वजह से बढ़े दाम
आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने बीते फरवरी में भी अपनी पैसेंजर गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान किया था. वहीं, एक अप्रैल 2023 से कंपनी ने कॉमर्शियल वीइकल्स के दाम में भी 5 फीसकी तक की बढ़ोतरी की घोषणा कर दी थी. अब एक मई से फिर टाटा की कारों और एसयूवी के दाम बढ़ा दिए गए हैं और इसका सीधा असर ग्राहकों पर पड़ने वाला है. टाटा मोटर्स का कहना है कि रेगुलेटरी चेंज और इनपुट कॉस्ट बढ़ने की वजह से कॉमर्शियल वाहनों की कीमत में मामूली रूप से वृद्धि की जा रही है.