
नई दिल्ली . प्रीत विहार थाना पुलिस ने खुद को राजस्थान रॉयल्स का खिलाड़ी बताकर दो युवतियों से 13 लाख रुपये ठगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है.
आरोपी 24 वर्षीय गगन शर्मा उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर स्थित करोरा गांव का रहने वाला है. उसने खुद को क्रिकेटर बताते हुए एक युवती को क्रिकेटर बनाने और दूसरी को सरकारी बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी की. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि अनन्या जैन और स्वाति त्यागी ने शिकायत दी थी कि वे प्रीत विहार के एक पार्क में आरोपी गगन शर्मा से मिली थी.
आरोपी पार्क में युवकों को क्रिकेट का प्रशिक्षण दे रहा था. स्वाति त्यागी एक क्रिकेट खिलाड़ी हैं. इसलिए उससे बातचीत शुरू हो गई. आरोपी ने खुद को राजस्थान रॉयल्स का खिलाड़ी बताया और उन्हें रणजी ट्रॉफी में जगह दिलाने और एसजी स्पोर्ट्स कंपनी से स्पॉन्सरशिप दिलाने का झांसा दिया. वह स्वाति त्यागी को क्रिकेट मैच खेलने के बहाने धर्मशाला भी लेकर गया. वहीं, अनन्या जैन को एक सरकारी बैंक में नौकरी दिलाने के बहाने मुंबई लेकर गया और फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया.
इस दौरान आरोपियों ने दोनों से 13 लाख रुपये की ठगी कर ली. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की और बैंक खाते व मोबाइल नंबर से उसकी लोकेशन ट्रेस कर ली. इसके बाद उसे प्रीत विहार के निर्माण विहार से गिरफ्तार कर लिया.