Vastu Tips: अगर आप भी सूर्यास्त के बाद करते हैं ये काम तो… संभलें, रूठ सकती है लक्ष्मी

Money Tips in Hindi : हिंदू धर्म में सप्ताह के हर दिन और खास मौकों को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं. साथ ही इनके शुभ-अशुभ कार्य भी बताए गए हैं. सूर्योदय और सूर्यास्त को लेकर भी इसी तरह के नियम हैं. धर्म, ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में सूर्यास्त के समय कुछ कामों को करने की मनाही की गई है. सूर्यास्त के समय ये काम करना अशुभ फल देता है. मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं, घर में कंगाली छा जाती है. नकारात्मकता बढ़ती है. इसलिए अक्सर बड़े-बुजुर्ग सूर्यास्त के समय या इसके बाद कुछ काम करने के लिए मना करते हैं. आइए जानते हैं कि सूर्यास्त के समय और सूर्यास्त के बाद कौनसे काम नहीं करने चाहिए.
सूर्यास्त के बाद न करें ये काम
झाड़ू लगाना: कभी भी सूर्यास्त के समय या सूर्यास्त के बाद झाड़ू ना लगाएं. ना ही इस समय कचरा फेंके. झाड़ू को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है और शाम का समय घर में मां लक्ष्मी के आगमल का समय होता है. लिहाजा साफ-सफाई का काम सूर्यास्त के समय से पहले ही कर लें, वरना घर में आती हुई मां लक्ष्मी नाराज होकर वापस लौट जाएंगी.
हल्दी देना: हल्दी का संबंध भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति से है. इन दोनों को धन, सुख, सौभाग्य का कारक माना गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, सूर्यास्त के बाद किसी को भी हल्दी ना दें. ऐसा करने से कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर होता है और सौभाग्य भी र्दुभाग्य में बदल जाता है.
सफेद चीजों का दान: सूर्यास्त के बाद सफेद चीजों जैसे दूध, दही, पनीर, चीनी, नमक आदि का दान नहीं करें. ऐसा करने से अपने घर का धन दूसरे के घर चला जाता है. घर में गरीबी आती है.
कपड़े धोना या सूखना: इसी तरह सूर्यास्त के बाद कपड़े धोने और सुखाने का काम ना करें. क्योंकि सूर्यास्त के बाद वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है, जिसे कपड़े सोख लेते हैं. ऐसे में रात में धुले या सूखे कपड़े पहनने से उनकी नकारात्मक हम पर असर डालती है और कई तरह की शारीरिक और मानसिक समस्याएं देती हैं.
दही का सेवन: सूर्यास्त के बाद दही का सेवन करने की मनाही आयुर्वेद में भी की गई है. इससे शरीर को बीमारियां घेर लेती हैं. साथ ही ज्योतिष के अनुसार रात में दही का सेवन करना शुक्र ग्रह पर बुरा असर डालता है. जिससे व्यक्ति की पर्सनालिटी का आकर्षण कम होता है, उसे कई तरह की समस्याएं होती हैं.