मनोरंजनट्रेंडिंग

Urfi Javed हुई पुरानी मार्केट में नया-नया आया है उरफा जावेद… Video

Urfi Javed Viral Video: अपने अजीबोगरीब ड्रेस के लिए पहचाने जाने वाली मॉडल उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अपने फैशन स्टेटमेंट से अपनी एक अलग पहचान बनाई है. हालांकि वह अपने अजीबोगरीब फैशन के लिए ट्रोल भी की जाती हैं, लेकिन उर्फी को इससे कोई परेशान नहीं होती. वह चुपचाप अपने काम में मशगूल हैं और रोजाना नई तस्वीरों से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वह अपने फैसले पर अडिग हैं और रोजाना वियर्ड व चौंकाने वाले ड्रेस से अपने फैन्स को स्पीचलेस कर देती हैं. इस तरह के आत्मविश्वास भरे रवैये के साथ सोशल मीडिया सनसनी ने बॉलीवुड में कई अभिनेताओं का दिल जीता है.

अजीबोगरीब फैशन की वजह से ट्रोल हुआ ये शख्स

उर्फी के पास एक डेडिकेटेड फैन फॉलोइंग भी है जो सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग करने वाले लोगों के खिलाफ स्टैंड लेते हैं. यहां तक कि उन्होंने अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस से कई लोगों को प्रेरित भी किया है. लड़कियों के अलावा कई लड़के हैं जो उर्फी से प्रेरित हुए. जबकि ऐसे लड़कों के कई वीडियो पहले इंटरनेट पर तूफान ला चुके हैं, हाल ही में, नेटिजन्स ने उर्फी जावेद का सही मेल वर्जन पाया और उसका नाम ‘उरफा जावेद’ रखा. उर्फी किसी भी चीज से ड्रेस को कस्टमाइज करने के लिए जानी जाती हैं. साथ ही ‘उर्फा जावेद’ ने अपने शरीर की सजावट के लिए इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक से बने रंग-बिरंगे फूलों से ढकने का विकल्प चुना.

लोगों ने रख दिया नाम उरफा जावेद

जबकि शख्स ने गोंद का उपयोग करके अपने शरीर को प्लास्टिक के फूलों से ढक लिया. उसने कैटरीना कैफ का पॉपुलर आइटम नंबर सॉन्ग ‘चिकनी चमेली’ पर इस लुक के साथ डांस करने के बारे में सोचा. इस म्यूजिक पर अपने शरीर को मूव करते वक्त उसके शरीर से प्लास्टिक के फूल भी गिर रहे थे. फिलहाल, इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में कई लोग हंसने वाले इमोजी शेयर कर रहे हैं. इसके अलावा, जहां कुछ ने अजीबोगरीब फैशन पर हैरानी जताई, वहीं कुछ ने उर्फा नाम देने वाले नेटिजन्स ने बेरहमी से ट्रोल किया. इस वीडियो को ट्विटर पर “हंसना जरूरी है” द्वारा शेयर किया गया.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button