हाल ही में हुए अध्ययन के मुताबिक, टीबी से पीड़ित बच्चों में विटामिन डी की कमी अधिक पाई गई है. शोध में पाया गया कि विटामिन डी की कमी का एक गंभीर रूप 10 नैनोग्राम प्रति मिलीमीटर से कम टीबी वाले बच्चों में अधिक था.
उस्मानिया मेडिकल कॉलेज (ओएमसी) और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के शोधकर्ताओं टीम ने एक साल और पांच महीने की अवधि में तेलंगाना के अस्पताल में अध्ययन किया. शोध के दौरान छह महीने से 12 साल के बीच के कुल 72 टीबी के बच्चों को शामिल किया गया था.
शोधकर्ताओं ने प्रतिभागियों को आयु के अनुसार तीन समूहों 1-4 वर्ष, 5-8 वर्ष और 9-12 वर्ष में विभाजित किया. अध्ययन में पाया गया कि विटामिन डी की कमी (वीडीडी) की व्यापकता नियंत्रण वाले बच्चों की तुलना में टीबी वाले बच्चों में अधिक थी. टीबी वाले बच्चों में वीडीडी का गंभीर रूप अधिक था. शोधकर्ताओं ने कहा कि चिकित्सकों को संबंधित कुपोषण के बारे में पता होना चाहिए.