तकनीकी
चैटजीपीटी के सीईओ ने पीएम मोदी से मुलाकात की
नई दिल्ली. कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) पर आधारित मंच चैटजीपीटी का निर्माण करने वाली कंपनी ओपनएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैम ऑल्टमैन ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
ऑल्टमैन ने बैठक के बाद कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई मुलाकात में उन्होंने भारत में एआई समाधानों को तेजी से अपनाने के बारे में विचार-विमर्श किया. इस दौरान एआई के नियमन से संबंधित बिंदुओं पर भी उनकी प्रधानमंत्री के साथ चर्चा हुई.
मोदी ने सऊदी क्राउन प्रिंस से की चर्चाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री एचआरएच प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों की समीक्षा की.