
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) की नई रिपोर्ट के अनुसार दर्द निवारक दवा मॉर्फिन जरूरतमंद लोगों को नहीं मिल पा रही. दुनियाभर में इसका वितरण असामान्य है.
‘लेफ्ट बिहाइंड इन पेन’ शीर्षक से जारी रिपोर्ट में कहा है कि उच्च आय वाले देशों और निम्न आय वाले देशों के बीच मॉर्फिन की औसत खपत में 5 से 63 गुना का अंतर है. रिपोर्ट में संतुलित नीति के माध्यम से दवा केवितरण की आवश्यकता जताई है.
बता दें कि गंभीर दर्द से राहत और सांस फूलने की बीमारी के इलाज के लिए यह आवश्यक दवा है.
10 में से 8 लोगों को नहीं मिल रही
रिपोर्ट बताती है कि कम आय वाले देशों में 10 में से 8 लोगों को यह दवा नहीं मिली. निम्न-मध्यम आय वाले देशों में 18 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें जरूरत के वक्त दवा प्राप्त नहीं हुई. वहीं, 2021 में उपलब्ध मॉर्फिन की 80 फीसदी से अधिक खपत उत्तरी अमेरिका, यूरोपीय क्षेत्र तथा उच्च आय वाले देशों में हुई.