राष्ट्रीयअपराधट्रेंडिंग

आईजीआई एयरपोर्ट से युवक को अगवा करके लूटपाट

नई दिल्ली . दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट की पार्किंग से युवक को अगवा कर लूटपाट करने का मामला सामने आया है. कमीशन पर रुपये ट्रांसफर करने का झांसा देकर पीड़ित को जयपुर से दिल्ली बुलाया गया था. बदमाश उसे गाड़ी में ले जा रहे थे, इस दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया, जबकि 2 फरार हो गए.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जयपुर का रहने वाला अविनाश जैन कुछ समय पहले दोस्त के माध्यम से हेमंत के संपर्क में आया. हेमंत ने उसे बताया कि वह ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर करने पर उसे 10 फीसदी कमीशन देगा. उसे 30 लाख रुपये ट्रांसफर करवाने हैं. वह हेमंत की बात पर विश्वास करके साथी मनोज और वीरेंद्र के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा. यहां उसने हेमंत से संपर्क किया तो वह मिलने को तैयार नहीं हुआ. कुछ देर बाद वह उससे मिला, लेकिन परिवार में किसी की मौत होने की बात कहकर चला गया.

कुछ दिन बाद हेमंत ने अविनाश को फ्लाइट की टिकट भेजी, वह जयपुर से दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर पहुंचा. यहां पार्किंग में उसे हेमंत मिला जो एक अन्य साथी सहित गाड़ी से आया था. वह अपनी गाड़ी में बिठाकर अविनाश को ले गया. थोड़ा आगे जाने पर दो और युवक गाड़ी में बैठ गए और उसे एयरपोर्ट के आसपास घुमाने लगे. मुख्य आरोपी हेमंत गाड़ी चला रहा था जबकि तीनों लोग अविनाश से मारपीट करने लगे. उन्होंने पीड़ित का मोबाइल, 5 हजार रुपये और डेबिट-क्रेडिट कार्ड छीन लिए. उसके डेबिट-क्रेडिट कार्ड के पासवर्ड भी पूछे.

दोस्त से रुपये मंगाने का दबाव बनाया

आरोपियों ने अविनाश के दोस्त मनोज को कॉल कर उसे दो लाख रुपये ट्रांसफर करने का दबाव बनाया. उस दौरान एयरपोर्ट थाना पुलिस पिकेट लगाकर गाड़ियों की जांच कर रही थी. पुलिस पिकेट देखकर पीड़ित ने शोर मचा दिया. इसे सुनकर पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को रोक लिया. सभी आरोपी भागने लग्रे लेकिन पुलिसकर्मियों ने दो काबू कर लिया. इनकी पहचान मनिंदर उर्फ हेमंत और अमन कुमार के रूप में हुई है. वहीं फरार होने वाले अभिषेक कुमार और अनुपम हैं. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button