शादी के बाद एक नई बहू के लिए वैसे तो सनी त्योहार बहुत खास होते हैं लेकिन ससुराल की पहली दिवाली सबसे यादगार होती है. ऐसे में सासू मां की जिम्मेदारी बनती है कि वे अपनी नई बहू को दिवाली पर कुछ खास तोहफा जरूर दें ताकि बहू को भी अच्छा लगे और आपके बीव का रिश्ता खूबसूरत व मजबूत बनें.
टेंडी ज्वेलरी गिफ्ट करें
आजकल हल्के और टेंडी ज्वेलरी का फैशन इन है. ये देखने में भी अच्छी लगती हैं और सभी तरह के ड्रेसेज के साथ मैच करती हैं. ऐसे में बहू को जिस तरह के डिजाइन पसंद हैं और उसी के अनुसार इस दिवाली बहू को उपहार में ट्रेंडी ज्वेलरी दें, पहली दिवाली पर मिला ये उपहार आपकी बहू को काफी पसंद आएगा.
स्पा के वाउचर्स
दिवाली पर घर की साफ-सफाई, शॉपिंग और तरह-तरह के पकवान बनाते- बनाते खुद का ख्याल रखने की फुर्सत ही नहीं मिलती है. बहू को रिलैक्स करने के लिए स्पा के वाउचर्स दे सकती हैं. त्योहारों की थकान दूर करने के लिए नई बहू के लिए इससे बढ़िया उपहार कुछ हो ही नहीं सकता है, आप बहू को प्यारी सी साड़ी भी गिफ्ट कर सकती हैं. अगर आप चाहती हैं कि आप जो साड़ी बह को गिफ्ट कर रही हैं, आपकी बहू वही साड़ी दिवाली पर पहने तो साड़ी का चुनाव सावधानीपूर्वक करें. अगर आप बहुत ज्यादा हैवी साड़ी गिफ्ट करती हैं तो बहू को काम करने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है.