हैदराबाद के बंजारा हिल्स में सड़क किनारे एक फूड स्टॉल पर मोमोज खाने से एक महिला की मौत हो गई और करीब 50 अन्य बीमार हो गए, ये सारे लोग वीकेंड पर घूमने निकले थे. कुछ पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला सामने आया. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने एक स्टॉल से मोमोज खाए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मोमोज बेचने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों को संदेह है कि मोमोज के अलावा मेयोनीज और चटनी के कारण भी भोजन विषाक्त हो सकता है. रेशमा बेगम और उनकी 12 और 14 साल की बेटियों ने एक स्ट्रीट वेंडर से मोमोज खाए थे. इसके तुरंत बाद, तीनों में गंभीर फूड पॉइजनिंग के लक्षण दिखने लगे.
बिहार के रहने वाले हैं फूड वेंडर
पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया और इस धंधे को चलाने वाले बिहार के 2 लोगों को हिरासत में लिया. जांच के दौरान, पुलिस ने पाया कि आस-पास के इलाकों के कम से कम 20 अन्य निवासियों को इसी तरह की शिकायतों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सभी ने उसी स्टॉल से मोमोज खाने के बाद ऐसा किया था. टीम ने सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं.