ट्रेंडिंगराष्ट्रीयशिक्षा एवं रोजगार

महिला सम्मान खाता अब सरकारी और निजी बैंकों में  खुल सकेगा

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना का खाता अब सरकारी और निजी बैंकों में खुलवाया जा सकेगा. वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है. अब तक केवल डाकघरों में ही यह सुविधा उपलब्ध थी. हालांकि, कुछ निजी बैंकों को ही खाता खोलने की अनुमति दी गई है.

अधिसूचना के अनुसार, सभी सरकारी बैंकों में महिलाएं यह खाता खुलवा सकेंगी. वहीं, निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी और आईडीबीआई बैंक में फिलहाल यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इसके लिए सरकार ने बैंकों के लिए कई शर्तें भी लागू की हैं. इसके तहत बैंकों के पास बचत योजना के संचालन के लिए अलग सॉफ्टवेयर होना चाहिए. उनकी सभी ब्रांचों में ऑनलाइन मोड से भी योजना का संचालन करने के लिए कहा गया है.

योजना पेश होने से दो महीने के भीतर इस योजना में करीब पांच लाख महिलाओं ने निवेश किया है. मई के अंत तक इस योजना में कुल 3,636 करोड़ रुपये का निवेश हो चुका था. योजना के तहत औसतन 73,000 रुपये से ज्यादा का निवेश हुआ है.

कितना निवेश कर सकेंगी

न्यूनतम 1000 रुपये तक निवेश और अधिकतम सीमा दो लाख रुपये है. एक साल में 40 फीसदी तक ही पैसा निकाला जा सकता है. एक से अधिक खाते खुलवाए जा सकते हैं.

कब तक आवेदन

यह एकमुश्त योजना है, जो दो साल के लिए उपलब्ध होगी. दो साल तक के लिए ही निवेश किया जा सकता है. योजना के तहत 31 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button