अन्य खबरट्रेंडिंगतकनीकी

दिल की निगरानी करने वाला उपकरण बनाया

वाशिंगटन . दुनिया भर में दिल की बीमारी से पीड़ित होने वाले लोगों के दिल की निगरानी करना अब आसान हो गया है. दरअसल शोधकर्ताओं ने एक ऐसा उपकरण बना लिया है, जो दिल के अंदर रहकर उसका पूरा हाल बताने में सक्षम है.

उत्तर पश्चिमी और जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालयों के शोधकर्ताओं ने यह उपकरण बनाने में सफलता हासिल की है, जो न केवल दिल की धड़कन की निगरानी करेगा, बल्कि इसका सटीक उपचार भी करने में सहायक होगा. इससे दिल के दौरे से होने वाली मौतों की संख्या में कमी आने की संभावना है. यह शोध साइंस एडवांसेज जर्नल में प्रकाशित हुआ है.

दिल के अंदर लगेगा उपकरण शोधकर्ताओं ने बताया कि शरीर के अंदर लगाए जा सकने वाले इस उपकरण की जब शरीर को जरूरत नहीं होगी, तो यह खुद ही नष्ट हो जाएगा और इसे शल्य चिकित्सा द्वारा निकालने की आवश्यकता नहीं होगी. एक डाक टिकट के आकार की पूरी तरह पारदर्शी यह मशीन मुलायम, लचीली और पेसमेकर जैसी पारंपरिक मशीनों के मुकाबले बेहतर परिणाम देने वाला है.

अनियमित धड़कन का पता लगाना संभव

कार्डियोलॉजिस्ट आईगोर एफीमोव का कहना है कि दिल में ब्लॉक से लेकर कई दूसरी समस्याएं कभी भी आ सकती हैं, जिसके बाद उनकी सर्जरी या कैथेटर आधारित थेरेपी ही एकमात्र विकल्प होते हैं. परंतु अब इस उपकरण से मरीज के दिल की धड़कन की निगरानी करना संभव है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button