अन्य खबरमनोरंजन

मेटा के थ्रेड्स को पांच दिन में 10 करोड़ यूजर मिले

मेटा के थ्रेड्स ऐप ने लॉन्च के बाद से एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. ट्विटर प्रतिद्वंद्वी थ्रेड्स के सिर्फ पांच दिनों में 10 करोड़ यूजर हो गए हैं और उसने चैटजीपीटी को पीछे छोड़ दिया है. पिछले साल एआई तकनीक पर आधारित चैटबॉट चैटजीपीटी को इतने यूजर बनाने में 60 दिन का समय लगा था.

बता दें, मेटा ने थ्रेड्स को 6 जुलाई को 100 देशों में आईओएस और एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं के लिए लॉन्च किया था. यह वर्तमान में ऐप स्टोर पर मुफ्त में है. थ्रेड्स ने लॉन्च के बाद केवल दो घंटे में 20 लाख यूजर ने साइन-अप किया था. वहीं सात घंटे में यह आंकड़ा एक करोड़ और 12 घंटे में तीन करोड़ तक पहुंच गया था.

सीईओ ने जताई खुशी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने पोस्ट करके इस सफलता की जानकारी दी. उन्होंने पांच दिन में 10 करोड़ यूजर बनने पर प्रसन्नता जाहिर की.

ट्विटर का ट्रैफिक घटा रिपोर्ट के मुताबिक, थ्रेड्स के लॉन्च के बाद से पिछले साल की समान अवधि की तुलना में ट्विटर का वेब ट्रैफिक इस साल 11 प्रतिशत कम हो गया है.

पिछले साल जुलाई तक 24 करोड़ यूजर थे. मेटा का थ्रेड्स ट्वीटर को कड़ी चुनौती दे रहा है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button