Raipur Crime News: राजधानी रायपुर में सरस्वती नगर के भवानी नगर इलाके में युवक के साथ मारपीट के बाद अपहरण की कोशिश का मामला सामने आया है। इसी दौरान स्थानीय लोगों के आने से अपहरणकर्ता डर गए। बगैर वारदात को अंजाम दिए ही बाइक से फरार हो गए। हालांकि अपहरणकर्ताओं की मारपीट में युवक बुरी तरह घायल हो गया। घायल युवक का नाम आदि राजपूत है। यह मामला सरस्वती नगर थाना इलाके का है। इधर, सरस्वती नगर थाना की पुलिस मामले में एफआइआर दर्ज कर जांच कर रही है।
दरअसल, राजधानी रायपुर में सिगरेट-चाय के पैसे दबंगो से मांगना दुकानदार को महंगा पड़ गया। आरोपितों ने दुकानदार को सड़क पर घसीटकर बेदम पीटा और उसके अपहरण करने की भी कोशिश की। घटना होता देख जब मोहल्ले वाले मौके पर पहुंचे तो बदमाश बाइक में सवार होकर फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार रात की है। पीड़ित दुकानदार आदि राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। थाने में दी शिकायत के मुताबिक, भवानी नगर में आदि की चाय, नास्ते की दुकान है। रात में आरोपित पवन साहू, शिबू, निशांत साहू, आलोक साहू और अन्य युवक दुकान पर आए। चाय सिगरेट लेने के बाद बिना पैसे दिए ही जाने लगे।
इस पर दुकानदार ने सामान के पैसे की मांग की। इस बात पर आरोपित युवक आक्रोशित हो गए और तू हम लोगों से पैसे मांगेगा कहते हुए दुकान से निकालकर पीटने लगे। आरोपित मारपीट के दौरान पीड़ित को अपनी गाड़ी में बिठाकर अपहरण करने की कोशिश भी की। इतना ही नहीं आरोपितों ने पीड़ित को उठाकर जमीन पर पटक दिया। मारपीट होता देख मोहल्ले के कुछ युवक मौके पर पहुंचे तो आरोपित पीड़ित को सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गए। इस घटना में आदि के सिर पर गंभीर चोट आई है। लहूलुहान हालात में उसे अस्पताल उपचार के लिए लाया गया। फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।