Amazon Great Freedom Festival Sale 2023: देखें किस प्रोडक्ट पर कितना मिलेगा छूट, बना लें शॉपिंग लिस्ट

अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल 2023 लाइव होने वाली है. सेल 5 अगस्त से शुरू होगी और 3 दिनों तक चलेगी. अमेजन ने सेल के लिए अभी से ही वेलकम पेज वेबसाइट पर लाइव कर दिया है. इसमें सेल में मिलने वाली कुछ डील्स को रिवील भी किया गया है. अमेजन इस सेल में कई प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट उपलब्ध करवाएगा. इन प्रोडक्ट्स में स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, टीवी, ऑडियो आदि शामिल हैं. चलिए जानते हैं इस सेल में मिलने वाली क्कुह बेस्ट डील्स के बारे में:
Sale में क्या होगा खास?
सेल के टीजर पेज से साफ है कि कस्टमर्स को 10 परसेंट का डिस्काउंट SBI क्रेडिट कार्ड पर मिलेगा. इसके अलावा कंज्यूमर्स को आकर्षक प्राइस पर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स मिलेंगे. यानी आप सस्ते में इन प्रोडक्ट्स को खरीद सकेंगे. Amazon Sale में 40 परसेंट तक का डिस्काउंट कई स्मार्टफोन्स पर मिलेगा.
इलेक्ट्रॉनिक्स पर 75 प्रतिशत तक की छूट
सेल के टीजर पेज से यह भी पता चलता है कि ग्राहक एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदी कर 10 प्रतिशत छूट का लाभ ले सकेंगे. इसके अलावा, अमेजन इलेक्ट्रॉनिक्स को “ग्रेट प्राइस” पर, यानी किफायती कीमतों पर पेश करने का वादा भी कर रहा है. यदि आप लैपटॉप या वायरलेस ईयरबड खरीदने का प्लान कर रहे है, तो आपको कुछ और दिन इंतजार करना चाहिए. अपकमिंग सेल के टीजर पेज से यह भी पता चलता है कि लैपटॉप, ईयरफोन, स्मार्टवॉच समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर 75 प्रतिशत तक की छूट भी मिलेगी. हालांकि, अधिकतम छूट केवल कुछ प्रोडक्ट्स तक ही सीमित है.
टैब, लैपटॉप और टीवी पर भी भारी छूट
टीजर के अनुसार, ऐप्पल और अन्य कंपनियों के टैबलेट पर 50 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है. इसके अलावा, लैपटॉप पर 40,000 तक की छूट मिल सकती है. सेल में हेडफोन और स्पीकर पर 75 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है. ऑफर में फ्लैट डिस्काउंट और बैंक कार्ड डिस्काउंट शामिल हो सकते हैं. अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल में स्मार्ट टीवी भी उपलब्ध होंगे, जिनमें से कुछ 4K टीवी पर 60 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी.
सस्ता मिलेगा PlayStation 5
सेल में वॉशिंग मशीन, फ्रिज समेत अन्य अप्लायंसेस भी डिस्काउंट प्राइस पर उपलब्ध होंगे. सेल में Sony PlayStation 5 समेत अन्य प्रोडक्ट्स पर भी छूट दी जाएगी और अमेजन इन पर 50 प्रतिशत तक की छूट देने का दावा कर रहा है.