सहारा में प्रदेश के 50 लाख निवेशकों को राहत देने भाजपा की हेल्प डेस्क

रायपुर. सहारा के लाखों निवेशकों को राहत दिलाने के लिए मदद करने भाजपा ने सोमवार को हेल्प डेस्क शुरू की है. जानकारी के मुताबिक प्रदेश के करीब 50 लाख निवेशकों के 11 करोड़ रुपए सहारा में फंसे हैं. सहारा पीड़ित इस पोर्टल में अपने रजिस्ट्रेशन सही ढंग से कर सके ताकि उनके पैसे समय पर वापस मिल जाए. इसके लिए भाजपा ने राजधानी के जवाहर बाजार में हेल्प डेस्क प्रारंभ की. कोई भी सहारा पीड़ित भाजपा की इस हेल्प डेस्क के जरिए मदद लेकर अपनी राशि के लिए आवेदन कर सकते हैं.
संयोजक संजय श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में भाजपा की हेल्प डेस्क शुरू होगी. रायपुर के 4 हेल्प डेस्क शुरू की जाएंगी. देशभर में करीब 1 करोड़ 7 लाख सहारा के जमाकर्ता हैं.एसएमएस, पोर्टल के माध्यम से 15 दिनों की भीतर, अर्थात ऑनलाइन दावा प्रस्तुत करने के 45 दिनों के भीतर निर्णय सूचित कर दिया जाएगा. आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही दर्ज किए जा सकते हैं और यह नि:शुल्क है. किसी भी तकनीकी समस्या के लिए टोल फ्री नंबरों ( 1800 103 6891 / 1800 103 6893 ) पर संपर्क किया जा सकता है.