रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ का क्रेजऑफिसों में छुट्टी का ऐलान
फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत अपनी फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. रजनीकांत ‘जेलर’ के साथ वापसी कर रहे हैं. ‘जेलर’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें वह एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी की भूमिका निभाते हैं, जो एक बड़े गिरोह को रोकने के लिए निकलता है और अपने परिवार की हर समय रक्षा करता है. उनकी ‘जेलर’ 10 अगस्त को रिलीज होगी. इस फिल्म से रजनी लगभग 2 साल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. ऐसे में फैंस के उत्साह को देखते हुए चेन्नई और बेंगलुरु में कई ऑफिसों ने 10 अगस्त को छुट्टी की घोषणा की है. फिल्म के लिए कई कंपनियों की ओर से छुट्टी की घोषणा करना रजनीकांत के क्रेज को दिखाता है, लेकिन यह पहली बार नहीं है कि फिल्मों के लिए ऐसा फैसला लिया गया हो. साउथ में पहले भी ऐसा हो चुका है. फिल्म के हाल ही रिलीज हुए ट्रेलर और गाने को भी दर्शकों की ओर से काफी प्यार मिल रहा है.
अमरीका में बनाया रेकॉर्ड
‘जेलर’ की धमक न्यूयॉर्क शहर के टाइम्स स्क्वायर में भी देखी जा सकती है. फिल्म का भारत में एडवांस बुकिंग 2 करोड़ रुपए के आसपास पहुंच चुका है. वहीं अमरीका में ‘पोन्नियिन सेलवन-2’ और ‘वरिसु’ की एडवांस बुकिंग को पीछे छोड़ते हुए यह आंकड़ा 4 करोड़ रुपए से ज्यादा का हो गया है. अमरीका में ऐसा करने वाली ‘जेलर’ पहली साउथ इंडियन फिल्म बन गई है.
साउथ में होती हैं छुट्टियां
वर्ष 2022 में थलपति विजय की ‘बीस्ट’ फिल्म के लिए भी तमिलनाडु में कई कंपनियों ने छुट्टी का एलान कर दिया था. वहीं ‘केजीएफ-2’ के रिलीज होने वाले दिन के लिए फैंस ने प्रधानमंत्री से नेशनल हॉलीडे की मांग कर दी थी. वर्ष 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘कबाली’ को लेकर भी कई कंपनियों ने छुट्टी का फैसला लिया था. नागा चैतन्य की फिल्म ‘कस्टडी’ के रिलीज के दिन भी कई स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की गई थी.