नई दिल्ली . जहांगीरपुरी इलाके में नाबालिगों ने थप्पड़ का बदला लेने के लिए सोमवार रात को 19 वर्षीय युवक की बैट से पीट-पीटकर हत्या कर दी. आरोपियों ने पिटाई का वीडियो भी इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया. पुलिस ने मंगलवार को हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर दो नाबालिगों को दबोच लिया है. वीडियो के आधार पर बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.
मृतक की पहचान डी ब्लाक निवासी कैफ के तौर पर हुई है. कैफ के खिलाफ भी हत्या के प्रयास और लूट के चार मामले दर्ज हैं. बताया जाता है कि रविवार को उसने एक नाबालिग की पिटाई कर दी थी. नाबालिग ने अपने साथियों के साथ मिलकर बदले की योजना तैयार की. सोमवार रात नाबालिग ने अपने चार-पांच साथियों के साथ सी ब्लॉक में कैफ को घेर लिया. वहां बैट से उसकी पिटाई करने लगे. इनमें से आरोपी पिटाई का वीडियो बनाने लगे. करीब पांच मिनट तक पिटाई करने के बाद नाबालिग मौके से फरार हो गए. वहां मौजूद लोगों ने घायल कैफ को बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मृतक के पिता की शिकायत पर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर इंस्पेक्टर वरुण दलाल की टीम ने जांच शुरू की.
पुलिस को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जानकारी मिली, जिससे पहचान कर इंस्पेक्टर वरुण दलाल ने दो नाबालिगों को दबोच लिया है. इनके फोन से वीडियो भी बरामद हो गया है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि एक नाबालिग ने इस साल मई माह में रीतेश नाम के युवक की हत्या कर दी थी. इस जुर्म में वह बाल सुधार गृह गया था, जहां से वह हाल में छूटा था. दिल्ली पुलिस अधिकारी ने बताया कि कैफ हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों की उम्र की गहनता जांच की जा रही है.