फेसबुक मैसेंजर में अगले महीने से एसएमएस सपोर्ट की सुविधा नहीं मिलेगी. मैसेंजर ऐप में एसएमएस मैसेज का सपोर्ट 28 सितम्बर को बंद होने जा रहा है. कंपनी ने कहा कि इस नए बदलाव को यूजर्स ऐप अपडेट करने के साथ देख सकेंगे.
फेसबुक की लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप मैसेंजर ने इसे हटाने की घोषणा की है. कंपनी के हेल्प पेज के अनुसार, एसएमएस सपोर्ट खत्म होने के बाद यूजर अपने सेल्युलर नेटवर्क के जरिए भेज और पा सकेंगे. मैसेज इन्बॉक्स फीचर को अब फेसबुक ऐप के साथ पेश किया जा रहा है. कंपनी ने इस फीचर की टेस्टिंग इस साल मार्च से ही शुरू कर दी है.