अन्य खबर

Jio लाएगा सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, सामने आए फीचर्स और कीमत

Jio भारतीय मार्केट में नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो रिलायंस इस महीने के आखिर में एक annual AGM इवेंट कर सकता है. इवेंट से पहले एक BIS लिस्टिंग से पता चला है कि दो नए फोन पर काम चल रहा है. अफवाहों की मानें तो फोन में बड़ी स्क्रीन, शानदार कैमरा और तगड़ी बैटरी मिल सकती है. आइए जानते हैं हम क्या उम्मीद कर सकते हैं.

JioPhone 5G के बारे में पहले जानकारी सामने आ चुकी है कि वह एक Ultra-affordable डिवाइस होगा. हालांकि अभी तक अंबानी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है और ना ही इसके प्राइस सेगमेंट के बारे में जिक्र किया है.

JioPhone 5G की संभावित कीमत
लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया है कि यह फोन 8-10 हजार रुपये के बीच दस्तक दे सकता है. वहीं रिपोर्ट्स में बताया है कि यह 15 हजार रुपये से कम कीमत में दस्तक देगा, जिसमें रेडमी, रियलमी, सैमसंग समेत कई ब्रांड से पहले से मौजूद हैं.

JioPhone 5G: संभावित स्पेसिफिकेशन
डिवाइस का मॉडल नंबर Jio LS1654QB5 है. इसे गीकबेंच वेबसाइट पर पहले ही देखा जा चुका है. लिस्टिंग से पता चला है कि नया JioPhone 4GB रैम के बेस वेरिएंट के साथ आ सकता है. अंबानी ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि उनकी कंपनी ने क्वालकॉम के साथ साझेदारी की है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि JioPhone 5G में स्नैपड्रैगन चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है.

इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ प्रोसेसर दिया जा सकता है. फोन में एंड्रॉइड 13 ओएस दिया जा सकता है. इसमें 6.5 इंच HD+ LCD 90Hz स्क्रीन दी जा सकती है. इसमें 5000mAh की बैटरी और 13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप किया जा सकता है. सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है. इसमें 18W चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है.

Reliance ने अभी तक भारतीय मार्केट में 5G प्लान्स की घोषणा नहीं की है. एजीएम मीटिंग में 5जी प्लान्स को लेकर भी घोषणा की जा सकती है. इसके साथ Jio Air Fiber सर्विस को भी लॉन्च किया जा सकता है.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button