
इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने होमपेज पर कपड़ा परंपरा को प्रदर्शित करते डूडल की प्रस्तुति दी है.
डूडल में देश के विभन्नि हिस्सों के कृषकों, कुशल वस्त्रत्त् कारीगरों, बुनकरों, रंगरेजों, मुद्रकों और कढ़ाई करने वालों की सामूहिक शिल्प कौशल को प्रदर्शित किया है. गूगल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा है , विविधता, विरासत, आत्मनर्भिरता. कुछ चीजें जो भारतीय वस्त्रों का प्रतीक हैं और हमारे देश को आकार देने में उनकी भूमिका हैं. हम 77वें स्वतंत्रता दिवस के सम्मान में अपने इस गूगल डूडल के साथ इन कपड़ा परंपराओं का जश्न मना रहे हैं.
गौरतलब है कि गूगल महत्वपूर्ण अवसरों के साथ ही देश-विदेश की ख्यातिनाम हस्तियों के सम्मान में डूडल प्रदर्शित करता है. गूगल ने स्वतंत्रता दिवस के लिए पहला डूडल 2004 में बनाया था और तब से हर साल अलग-अलग स्वरूपों में डूडल के जरिए आज के दिन की महत्ता बताता है.