महिन्द्रा एंड महिन्द्रा नई पीढ़ी के इलेक्ट्रिक वाहनों में बड़ा निवेश कर रहा है. महिन्द्रा ने चेन्नई के निकट इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के लिए अलग से एक कारखाने की स्थापना की है जिसमें 2024 तक उत्पादन शुरू होने की संभावना है.
महिन्द्रा ऑटोमोटिव के प्रेसीडेंट विजय नाकरा के अनुसार इस कारखाने की क्षमता प्रतिवर्ष दो लाख इलेक्ट्रिक कारें तैयार करने की है. भारत में तैयार इलेक्ट्रिक कारों को विश्व में निर्यात किया जाएगा. अगले तीन सालों में वह इलेक्ट्रिक एसयूवी के चार नए मॉडल भारत और वैश्विक बाजार में उतारने की योजना बना रहा है. मौजूदा समय में महिन्द्रा की एक ईवी एक्सयूवी-400 ही बाजार में है. पांच इलेक्ट्रिक एसयूवी पर कार्य चल रहा है.
महिन्द्रा की रणनीति बाजार में मौजूद अपने सफल एसयूवी थार, बुलेरो और स्कार्पियो के भी इलेक्ट्रिक संस्करण तैयार करने की है. इस कड़ी में थार ई का कांसेप्ट मॉडल तैयार कर लिया गया है. यहां आयोजित ‘फ्यूचरस्केप कार्यक्रम’ में थार ई का कांसेप्ट माडल प्रदर्शित किया. लेकिन इसको बाजार में उतारने की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है. थार एसयूवी महिन्द्रा की बेहद सफल कार है.