अन्य खबरट्रेंडिंगमनोरंजन

सनरूफ का लुत्फ बजट में देंगी ये कारें

बीते कुछ वर्षों में कारों के चलन में कई बदलाव हुए हैं. अब मध्यम वर्ग में कारों में कन्वीनिएंस यानी सुविधाओं के फीचर्स पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. कारों में बढ़ती सनरूफ की लोकप्रियता इसकी एक बानगी है. बीते कुछ सालों में हैचबैक और मल्टीयूटिलिटी वाहनों में भी कंपनियों ने विकल्प के तौर पर सनरूफ पेश की हैं. यह सब-4 मीटर एसयूवी तक में देखा जा रहा है. साल 1937 में जब पहली बार सनरूफ का फीचर कार में लाया गया था, तब ऐसे देशों में इसकी मांग ज्यादा थी, जहां धूप बहुत कम या फिर ना के बराबर निकलती है, लेकिन मौजूदा समय में ये ट्रेंड बन चुका है. कुछ साल पहले सनरूफ का मजा महंगी कारों में ही मिलता था, लेकिन शौक और ग्राहकों की पसंद के चलते अब यह फीचर बजट की कारों में भी मिल रहा है.

अगर सनरूफ कार आप भी खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ज्यादा खर्च नहीं करना चाहिए और इसके बजट विकल्पों के बारे में भी सोचना चाहिए. यहां हम कुछ ऐसी किफायती कारों के बारे में बता रहे हैं, जो सनरूफ फीचर से लैस तो हैं ही, इनमें कई शानदार फीचर भी हैं

मारुति सुजुकी ब्रेजा

मारुति सुजुकी ब्रेजा में भी सनरूफ उपलब्ध है. इसके लिए आपको जेडएक्सआई एमटी वेरिएंट लेना होगा. इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 360-डिग्री कैमरा जैसे कई शानदार फीचर्स उपलब्ध हैं. इसकी कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है. यह मारुति की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी रही है. हाल ही में इसका सीएनजी संस्करण भी लॉन्च हुआ है.

टाटा नेक्सन एक्सएम (एस)

टाटा की नेक्सन एक्सएम (एस) सनरूफ के साथ आने वाला इस कंपनी का सबसे सस्ता वेरिएंट है. एक्सजेड+ (एस) सनरूफ के साथ आने वाला टॉप का महंगा वेरिएंट है. एक्सएम (एस) पेट्रोल-मैनुअल की कीमत 8.36 लाख रुपए (एक्स शोरूम), पेट्रोल-ऑटोमैटिक की कीमत 8.96 लाख रुपए है. जबकि डीजल-मैनुअल की कीमत 9.70 लाख रुपए और डीजल-ऑटोमैटिक की कीमत 10.30 लाख रुपए है. नए वेरिएंट में सनरूफ के साथ ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेड-लैंप्स, रेन सेंसिंग वाइपर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, कनेक्ट-नेक्स्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम बाय हरमन, मल्टी-ड्राइव मोड (ईको, सिटी, स्पोर्ट) जैसे शानदार फीचर भी मिल जाएंगे. इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है.

हुंडई की ऑल न्यू आई20

आई20 एक हैचबैक कारों में महंगी कार मानी जाती है, जो 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल जैसे इंजन विकल्पों के साथ आती है. आई20 की शुरुआती कीमत 7.4 लाख रुपये है. इसके आस्टा मॉडल में सनरूफ का विकल्प मिलता है. आस्टा की कीमतों की शुरुआत 9.08 लाख रुपयों से शुरू होती है. सनरूफ सहित आने इसके वेरिएंट्स की कीमत में अधिकतम बजट 13 लाख रुपयों तक जाता है. हैचबैक के नाते इसके फीचर शानदार हैं. इस खूबसूरत कार में 10.25 इंच की स्क्रीन, बोस ऑडियो, सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, एयर प्यूरीफायर, एम्बिएंट लाइटिंग, कनेक्टेड कार तकनीक, क्लाइमेट कंट्रोल, रियर कैमरा और ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं.

हुंडई वेन्यू

जो लोग सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में सनरूफ का विकल्प 10-12 लाख रुपयों के बीच चाहते हैं, उनके लिए हुंडई की नई वेन्यू अच्छा विकल्प है. हुंडई की इस पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में भी इलेक्ट्रिक सनरूफ मिल जाता है. यह कार कुल चार (ई, एस, एस+, एसएक्स ) ट्रिम में आती है, लेकिन सनरूफ आपको वेरिएंट एस एक्स, एसएक्स (ओ) में पेश हो रहा है. एसएक्स 10.92 लाख रुपयों (एक्सशोरूम) के लगभग पड़ेगा. वहीं एसएक्स (ओ) की कीमत 12.35 लाख रुपयों लगभग होगी. यह 17.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. हुंडई वेन्यू छह रंग विकल्पों में ऑफर की जा रही है.

महिंद्रा की मिड साइज एक्सयूवी 300 के मिड वेरिएंट में आपको सनरूफ का विकल्प मिलता है. जिन वेरिएंट में यह मिल रहा है, उनमें सबसे सस्ते हैं डब्लू4 और डब्लू 6. डब्लू 4 पेट्रोल वेरिएंट में 8.65 एक्स शोरूम कीमत में और डब्लू 6 वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपयों के आसपास पड़ेगी. कार में रियर डिस्क ब्रेक्स के साथ ही आपको 6 एयरबैग, हिल होल्ड और हिल स्टार्ट, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर मिलते हैं.

3.5% पैठ बढ़ी है हैचबैक और मल्टीपरपज व्हीकल में सनरूफ फीचर की, बीते तीन सालों में, फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स असोसिएशन के अनुसार.

ये रखें ध्यान

● सनरूफ को बाहर के बाजार से ना लगवाएं. कार की परफॉर्मेंस और संतुलन पर असर पड़ सकता है.

● सनरूफ के मेंटिनेंस पर ध्यान दें, इसमें लीकेज आदि की चेकिंग करते रहें.

● अपनी कार में सनरूफ का उपयोग कार का तापमान नियंत्रित रखने और बेहतर सूरज की रोशनी के लिए करें. कार यदि गति में है, तो सनरूफ से बाहर झांकना दुर्घटना को निमंत्रण दे सकता है. ऐसे में ब्रेक लगने पर चोट का खतरा बढ़ता है. बाहर की किसी चीज से भी चोट लग सकती है.

हर सेगमेंट की कारों मेंबढ़ रहा चलन

ऑटोमोटिव मार्केट रिसर्च कंपनी जाटो डायनेमिक्स के हाल में किए एक अध्ययन से सामने आया कि वर्तमान में बाजार में लगभग 85 एसयूवी (कॉम्पैक्ट समेत) में सनरूफ का विकल्प दिया जा रहा है. इसी समय कार निर्माताओं ने हुंडई आई20 और टाटा अल्ट्रोज जैसी छोटी 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली कारों में भी सनरूफ पेश किया है. खासकर ऐसे ग्राहकों को लुभाने के लिए जो अपने, बजट को लगभग 50,000 रुपये तक ज्यादा आसानी से कर देते हैं. मारुति सुजुकी ने पिछले साल अपनी ब्रेजा कॉम्पैक्ट एसयूवी में पहली बार सनरूफ की पेशकश की थी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button