गूगल मैप ने खुद को रीडिजाइन किया है . इसमें कई नए रंगों का प्रयोग किया गया है . इसमें गलियों के लिए ग्रे रंग और झीलों-नदियों के लिए टील ब्लू कलर का इस्तेमाल किया गया है . इसके साथ ही बॉटम बार को छोटा कर दिया गया है . इससे गूगल मैप को समझना आसान हुआ है . ये बदलाव एप्पल मैप के समान लग रहे हैं . जानकारों ने कहा, एप्पल मैप के साथ प्रतिस्पर्धा में गूगल मैप में बदलाव किए जा रहे हैं . इन बदलावों की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया से की गई है . जल्द ही भारत समेत अन्य देशों में भी इसका प्रयोग किया जा सकता है . हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में कुछ लोगों ने एप्पल मैप से मिलते-जुलते इस नए डिजाइल की आलोचना की है . जबकि कुछ लोगों ने कहा कि ये परिवर्तन समय के साथ जरूरी हैं . ऑस्ट्रेलिया में सफल होने के बाद ही अन्य देशों में गूगल मैप अपडेट करने का फैसला लिया जा सकता है . हालांकि, जानकारों का कहना है कि इस फैसले में अभी लंबा समय लग सकता है .
वॉइस चैट से अपशब्द हटा देगा एआई
वीडियो गेम सीरीज ‘कॉल ऑफ ड्यूटी मॉडर्न वारफेयर-3’ से एआई के जरिये अभद्र वॉयस चैट को फिल्टर किया जाएगा . यह सीरीज 10 नवंबर को लॉन्च होगी . सीरीज के निर्माता और वीडियो गेम डेवलपर एक्टीविजन ने कहा, हम ‘टॉक्समॉड’ नामक एक वॉयस चैट मॉडरेशन टूल विकसित कर चुके हैं . मशीन लर्निंग के उपयोग के जरिये यह गेम के दौरान अभद्र, उत्पीड़न, धमकी और भेदभाव संबंधी वॉयस चैट का पता लगाएगा . एआई-संचालित मॉडरेशन टूल 14 भाषाओं को समझ सकेगा और वॉयस चैट को फिल्टर कर देगा . एक्टीविजन ने कहा कि पिछली सीरीज से भी अपशब्द वाले वॉयस चैट हटाने का काम किया जा रहा है . अब तक 10 लाख अभद्र वॉयस चैट हटाए जा चुके हैं . वहीं, ऐसा भाषा के इस्तेमाल को लेकर यूजर को सचेत भी किया जा रहा है . पाया गया है कि गेम के दौरान करीब 20 फीसदी यूजर ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं .