बदायूं . हाथरस के युवक ने मुस्लिम बनकर बदायूं के दातागंज क्षेत्र की युवती से शादी कर ली. युवक अपने आपको डॉक्टर बताकर धनवान लोगों के यहां रिश्ता कर लेता है. कभी हिंदू बनकर शादी रचाता है तो कभी मुस्लिम बनकर निकाह करता है. रकम हड़पकर पत्नी को प्रताड़ित कर घर से निकालने का काम करता आ रहा है.
दातागंज की विवाहिता को जब इसकी भनक लगी तो उसने विरोध करना चाहा लेकिन युवक ने 10 लाख की मांग व धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते हुए उसे पीटकर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने दातागंज कोतवाली में पति समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दातागंज क्षेत्र की विवाहिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि दो मार्च 2022 को उसकी शादी मुस्लिम रीति रिवाज से डॉ. शाहरूख खां उर्फ श्याम निवासी मानिकपुर कोकना रोड, जलेसर सहपऊ, जिला हाथरस के साथ हुई थी.